शिक्षा और कैरियर

ख़ुद का व्यापार शुरू करने के लिए ये हैं दुनिया के 8 सबसे बढ़िया देश!

अपना ख़ुद का बिज़नेस करने में जो संतुष्टि है वो किसी भी नौकरी में कहाँ? यूँ तो भारत में नए-नए बिज़नेस रोज़ ही शुरू हो रहे हैं लेकिन दुनिया के और भी कई देश हैं जहाँ बिज़नेस करने के लिए बिलकुल सही इकोसिस्टम है!

यहाँ बताये गए 8 देशों में से कहीं भी अपना व्यापार शुरू कर लीजिये, मज़ा आ जाएगा:

1) चीन

यूँ तो चीन एक ऐसा देश जहाँ बिज़नेस के मुकाबले नौकरी को तवज्जोह दी जाती है और आजकल उनकी वित्तीय हालत भी थोड़ी मुसीबतों से गुज़र रही है लेकिन इसके बावजूद वो दुनिया का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला देश है! आज अगर उस देश में अपना व्यापार शुरू करते हैं तो सफ़लता के चान्सेस बहुत ज़्यादा हैं! फाइनेंस मिलना भी आसान है और टैक्स के फ़ायदे भी हैं!

2) भारत

भारत सरकार के “मेक इन इंडिया” नारे ने तेज़ पकड़ना शुरू किया है| इसके अलावा हमारे देश की जनसँख्या, यहाँ पर मिलने वाले ढेरों इंजीनियर और एक बहुत ही बड़ी मार्केट, दुनिया को अपनी तरफ़ खींच रही है! हर देश से इन्वेस्टर हमारे यहाँ पैसा लगा रहे हैं जिस से कि नए बिज़नेस शुरू करना और उन्हें बढ़ाना पहले के मुक़ाबले आसान होता जा रहा है! बहुत कुछ होना बाकी है लेकिन बहुत कुछ हो भी रहा है!

3) मलेशिया

मलेशिया में रेहन-सेहन काफ़ी सस्ता है और इसी वजह से वहाँ नए व्यापर का खुलना और बढ़ना भी कम कीमत पर हो पाता है! फिर वहाँ चीनी, मलय/इंडोनेशियन और भारतीय मूल के लोग एक साथ रहते मिल जाते हैं जिस से कि वो एक अच्छी टेस्ट मार्केट भी बन जाती है!

4) पोलैंड

इस देश का इतिहास बताता है कि यहाँ के लोग बिज़नेस करने का शौक़ रखते हैं और बेहतर तरीके से करते भी हैं| इसके अलावा इनकी डोमेस्टिक मार्केट बहुत बड़ी है और सरकार भी बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए अपनी पॉलिसी उसी अनुसार बनाती है!

5) रूस

माना वहाँ आजकल पश्चिमी सैंक्शन की वजह से हालात थोड़े नम हैं लेकिन फिर भी वो देश इतना बड़ा है और वहाँ पाये जाने वाले इंजीनियर और दूसरे पढ़े-लिखे लोगों की कहीं कोई कमी नहीं है! इसी वजह से आये दिन आप वहाँ नए स्टार्ट-अप्स देख पाते हैं!

6) ऑस्ट्रेलिया

यूँ तो वहाँ के लोग एक आरामदायक नौकरी करने में भरोसा करते हैं लेकिन बदलाव नज़र आने शुरू हो गए हैं! कई स्टार्ट-अप सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया को ध्यान में रख कर शुरू किये गए लेकिन अब उनकी सोच भी नयी दिशा में जा रही है जहाँ वो अपने पंख पूरे विश्व में फैलाना चाह रहे हैं! और इसके लिए वहाँ की सरकार भी अपनी पॉलिसी में बदलाव ला रही है!

7) इंग्लैंड

रिसर्च के लिए पैसा, टैक्स के बेनीफ़िट्स और स्टार्ट-अप के लिए सरकारी लोन्स ने मिलकर इंग्लैंड को एक ऐसे देश का दर्जा दे दिया है जहाँ अपना व्यापार करना आसान है और जिसका भविष्य बेहद उज्जवल! ख़ास तौर पर अगर आप टेक्नोलॉजी की फ़ील्ड में व्यापार करें तो!

8) बुल्गारिया

शायद आप नहीं जानते होंगे कि बुल्गारिया में टैक्स की दर केवल 10% है जो दुनिया की सबसे कम दरों में से एक है और वो दुनिया के चंद ऐसे देशों में आता है जहाँ इंटरनेट स्पीड कमाल की है! इस वजह से वहाँ बिज़नेस करना न सिर्फ़ आसान है बल्कि रिटर्न्स भी अच्छे हैं!

तो आप कहाँ शुरू करेंगे अपना स्टार्ट-अप? जल्दी से फ़ैसला लीजिये और फिर शुरू कर दीजिये अपना नया बिज़नेस!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago