ENG | HINDI

वो हसीनाएं जो डूब गई प्यार में इतना कि ना रख सकी खुद की जान का ध्यान

sheena-bora

लव शब्द सुनते है दिल में फूल से खिलने लगते है.

लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि फूल की जगह कांटे भी चुभ जाते है.

इस तरह के किस्से आए दिन आपको सुनने को मिल सकते है. सोसाईटी में आए दिन ऑनर किलिंग जैसे किस्से भी सुनने को मिलते है. कई मामलों में तो आरोपियों को सजा भी नहीं होती है. बात जब हाईप्रोफाईल मर्डर केस की हो तो अखबार क्या और टीवी क्या सब कुछ सुर्खियों से घिर जाते है. हाल ही में हुए शीना वोहरा मर्डर केस को ही ले लिजिए. ये पहला मामला नहीं जब लव, रिश्ते और धोखा का काम्बीनेशन देखने को मिला. इससे पहले भी कई ऐसा मामले हुए जहां रिश्तों पर रिश्तों का गला घोटने का इल्जाम लगा हो.

आज हम बात करेंगे ऐसे मामलों की जहां कुछ हसीनाएं जो डूब गई प्यार में इतना कि ना रख सकी खुद की जान का ध्यान.

1) मधुमिता शुक्ला-

24 साल की इस कवियत्री अपने तेज तर्रार लेखन के लिए मशहूर थी.

इनकी जिंदगी किसी दुखभरी कविता से कम नहीं रही. प्यार की पॉलिटिक्स में इनके खून की होली खेली गई. साल 2003 में दो बंदुकधारियों ने उनके घर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इस हत्या की वजह मधुमिता के उत्तरप्रदेश के पूर्व मिनिस्टर के साथ संबंधों को माना गया था. कहा जाता है कि अमरमणि की पत्नी को इन दोनों के रिश्ते पर कड़ा ऐतराज था. अमरमणी त्रिपाठी उनकी पत्नी मधुमणी और दो अन्य लोगो को देहरादून की एक अदालत साल 2007 में मधुमिता की हत्या की साजिश रचने और हत्या करने का दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हत्यारों को सजा मिल चुकी है. लेकिन सत्ता और रोमांस के इस खेल में एक आम औरत को अपनी जान से हमेशा के लिए खोनी पड़ी.

madhumita

1 2 3 4 5 6 7 8