ENG | HINDI

सचिन के साथ क्रिकेट में आए थे ये 10 प्लेयर्स – जानिये आज कौन क्या कर रहा है !

खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा

खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा – क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जो मुकाम हासिल किया है उससे कोई अनजान नहीं.

लेकिन दोस्तों आज हम सचिन तेंदुलकर की बात नहीं कर रहें. हम बात कर रहे हैं उनके साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत करने वाले उन 10 खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा.

खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा – 

1 – सलिल अंकोला (भारत)

साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में मास्टर ब्लास्टर के साथ एक और खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की थी. इनका नाम है सलिल अंकोला.

बॉलर सलील पहले मैच में सिर्फ दो विकेट हीं ले सके. इसके बाद सलील को दोबारा टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई. और उनका पहला मैच आखिरी मैच साबित हुआ.

दोस्तों सलील अंकोला को काफी कम उम्र में ही बोन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझना पड़ा था. जिस कारण 2 साल तक वो दौड़ नहीं पाते थे. उन्होंने भारत के लिए 20 वनडे मैच और 1 टेस्ट मैच खेले. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया. और साल 2000 में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम “कुरुक्षेत्र” है. इसके बाद उन्होंने चार और फिल्मों में काम किया. साथ हीं कई टीवी शोज में भी काम किया. फिलहाल धारावाहिक “शनि” में दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं.

खिलाडी जो कम समय बाद क्रिकेट को अलविदा कहा

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10