ENG | HINDI

इन बर्फ के टुकड़ों की कीमत इतनी है कि तिजोरी में बंद करके रखने पड़ेंगे!

ice cubes

तिजोरी में बंद करके रखनी पड़ेगी अब बर्फ भी…

क्या हुआ चौंक गए?

जी हाँ ये बात एक दम सही है.

और साथ ही ये बात भी सही है कि दुनिया में अजाब गजब बेतुकी चीज़ें बनाने वालों की कमी नहीं है ना ही कमी है ऐसी बेतुकी और बेहिसाब महंगी चीज़ों को खरीदने वालों की.

सोने की गाड़ी, हीरे जड़ा मोबाइल, महंगी नौका, महंगी शराब यहाँ तक की सोने जड़ी शौचालय की सीट भी देखी  और सुनी होगी.

पर आज जिस चीज़ के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उस चीज़ का उपयोग और उसकी कीमत सुनकर बड़े से बड़े रईस भी बोल उठाते है ये क्या मजाक है.

क्या कभी आपने सुना है कि बर्फ की कीमत एक अच्छे खासे स्मार्ट फ़ोन से भी ज्यादा हो सकती है.
हाँ ये सच है एक अमेरिकन कंपनी ने ऐसी बर्फ बनायीं है जिसके एक पैकेट की कीमत है 325 अमेरिकी डॉलर या फिर कहे तकरीबन 20000 रुपये.

एक पैकेट में 50 बर्फ की क्यूब होती है.

बर्फ के टुकड़ों की कीमत 20,000 और ऐसा क्या खास है इस बर्फ में  ?

इस बर्फ को बनाने वाली कंपनी ग्लेस के अनुसार ये बर्फ हमारे रेफ्रिजरेटर में जमने वाली साधारण बर्फ जैसी नहीं है.

icecube

इस बर्फ में कुछ खास बातें है

इस बर्फ की सबसे खास बात ये है कि ये बर्फ पिघलने में बहुत ज्यादा समय लेती है. इसका मतलब ये की आपकी ड्रिंक ज्यादा समय तक ठंडी बनी रहती है और वो भी बर्फ के बिना पिघले.

कंपनी के अनुसार साधारण बर्फ शरीर को नुक्सान पहुंचा सकती है पर ये बर्फ किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं पहुंचाती.

इस बर्फ की एक और खासियत है वो है इसके अलग अलग आकर जो अलग अलग ड्रिंक के हिसाब से चुने जा सकते है.

ये बर्फ एक ऐसे पाउच में आती है जो न सिर्फ एयरटाइट होता है बल्कि इसमें बर्फ पिघलती नहीं है.

तो ये थी कुछ खासियत इस 20000 रुपये की बर्फ की. जहाँ अधिकतर लोगोने ने इसे चोचलेबाजी बताई है वहीँ कुछ लोग ऐसे भी है जो इस बर्फ के शौक़ीन बन गए है. अभिजात्य वर्ग की पार्टियों में इस बर्फ के पैकेट पर पैकेट इस्तेमाल किये जाते है.

ज़रा सोचिये एक तरफ जहाँ एक इंसान मेहनत मजदूरी करके महीने के 20000 रुपये बमुश्किल कमाता है वहीँ एक धनाड्य अपने शौक और दिखावे के लिए 20,000 रुपये सिर्फ बर्फ के पैकेट पर उड़ा देता है.

पानी की बोतल को फिजूलखर्ची और बेवकूफी समझने वाले शायद इस बर्फ को देख लेंगे तो शायद डूब के मर ही जायेंगे. वैसे ये भी तो मुमकिन नहीं क्योंकि ये बर्फ पिघलने में ही बहुत समय ले लेती है.