ENG | HINDI

वो वीरांगनाएँ जिन्होंने बदली क्रांति की परिभाषा, अब है कोई ऐसी?

savitri-bai-phule

३.      रानी लक्ष्मीबाई

इनके बारे कौन नहीं जानता. जिनको ईतिहास भी पता नहीं होता उन लोगों को भी इस वीरांगना का नाम पता है.

रानी लक्ष्मीबाई (मणिकर्णिका) बचपन से ही लड़कों जैसी पली बड़ी.

किंतु शादी के बाद पत्नी धर्म निभाते वक़्त लक्ष्मी बाई का देश प्रेम जाग उठा.

एक उत्तम गृहणी होने के बावजूद वह एक बहादुर रानी थी.

रानी लक्ष्मीबाई ने अपने पुत्र को अपनी पीठ पर बाँध कर अंग्रेजो से युद्ध किया।

ranilaxmibai

19 नवंबर १८२८ – १७ जून १८५८ (२९ आयु वर्ग)

1 2 3 4 5