ENG | HINDI

वो फ़िल्में जिसमें दिखाया गया तवायफ का मानवीय पहलू

Deepika-Padukone-In-Bajirao-Mastani

7.   चमेली और तलाश-

करीना कपूर ने फ़िल्म चमेली में एक सिज़नोफ्रेनिक प्रोस्टीट्यूट का रोल प्ले किया था.

इस फ़िल्म में मानव व्यापार का पहलू बताया गया है. इस फ़िल्म करीना के घर का सदस्य ही उसे बेच देता है. इस फ़िल्म की कहानी धंधा करने वाली चमेली और बैंकर राहुल बोस के ईर्द गिर्द घुमती है. एक रात मजबूरी में राहुल बोस को फुटपाथ के एक शेड में चमेली के साथ पूरी रात गुजारना पड़ता है.

पहले चमेली में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं लेता है. बाद उसे अहसास होता कि प्रोस्टीट्यूट भी जिस्मों जान से परें एक सकारात्मक इंसान हैं.

चमेली के बाद फ़िल्म तलाश में करीना ने रेडलाईट एरिया में रहने वाली कालगर्ल का रोल किया था. “ये है गुमराहों का रास्ता मुस्काने झूठी है” जैसा गीत एक बीयर बार में फिल्माया गया था. इस फ़िल्म में करीना एक आत्मा बनकर इंस्पेक्टर बनें आमिर खान की एक गुत्थी सुलझानें में मदद करती है.

kareena

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10