ENG | HINDI

कांगड़ा का काठगढ़ महादेव… चंद्रमा के साथ आकर बदलता है अर्धनारीश्वर का

lord_shiva

kangra-valley

हिमाचल प्रदेश को देवताओं की भूमि कहा जाता है. यहाँ बहुत से प्रसिद्ध मंदिर है . खासकर शिव और देवी के.

ऐसा ही एक प्रसिद्ध मंदिर कांगड़ा में स्थित काठगढ़ महादेव का है. इस मंदिर की सबसे खास बात ये है कि ये मंदिर विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहाँ शिवलिंग दो भागों में बंटा है. एक भाग को शिव और दुसरे को पार्वती रूप में पूजा जाता है. इस शिव लिंग का आकार घटता बढ़ता रहता है. कभी ये शिव लिंग एक बन जाता है तो कभी दो भागों में बंट जाता है.

1 2 3 4 5