ENG | HINDI

समुन्दर के ये अजीबोग़रीब प्राणी न कभी देखे होंगे न सुने होंगे! यहाँ देखिये तसवीरें!

एक दुनिया ज़मीन के ऊपर है और एक दुनिया पानी के अंदर!

आप हैरान हो जाएँगे ये जानकर कि पानी के अंदर की दुनिया ज़मीनी दुनिया से कहीं ज़्यादा बड़ी, पेचीदा और उलझी हुई है! सबसे बड़ी बात है कि इंसान अभी तक उस दुनीया को पूरी तरह से टटोल नहीं पाया है और आये दिन वहाँ के नए राज़ पता चलते रहते हैं!

आज आपको मिलवाता हूँ उस रहस्य्मयी दुनिया में रहने वाले कुछ ऐसे जीवों से जिन्हें देख कर आपकी आँखें खुली की खुली रह जाएँगी:

1) हैचेट फ़िश

इस पतली-दुबली मछली की शक्ल देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं! लेकिन कमाल की बात है कि ये सिर्फ़ डराती है अपनी शक्ल से, वरना आप का तो बाल भी बांका नहीं कर पाएगी ये मात्र 1-5 इंच लम्बी मछली! इस से मिलना हो तो पसिफ़िक, इंडियन या अटलांटिक ओशन में डुबकी लगानी पड़ेगी और वो भी पानी की सतह से करीब 50 मीटर नीचे!

hatchetfish

1 2 3 4 5 6 7