बॉलीवुड

ड्रग्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार हो चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे !

नशे के शिकार बॉलीवुड स्टार – बॉलीवुड, चकाचौंध भरी इस नगरी में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने कामयाबी की मंजिल को अपनी अदाकारी और काबिलियत के बल पर पाया है. इन्हीं में कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्हें कामयाबी तो मिली लेकिन ड्रग्स ने उनके करियर को तबाह कर के रख दिया.

लेकिन कुछ ड्रग्स के साथ गिरफ्तार होने के बाद भी अपने आप को इस बुरी लत से बाहर निकाल पाने में कामयाब रहे और आगे का रास्ता सफलतापूर्वक किया.

ये बात आपको दुखी कर सकती है, कि आप के कई  नशे के शिकार बॉलीवुड स्टार – ऐसे चहीते सितारे हैं जो ड्रग के एडिक्ट हैं या रह चुके हैं.

सिगरेट, शराब के अलावा बहुत से फिल्मी सितारे ऐसे हैं जिन्हें ड्रग्स की बुरी आदत है. सार्वजनिक तौर पर उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें ड्रग्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से कई सितारे तो ड्रग केस में जेल भी जा चुके हैं, जिनमें संजय दत्त से लेकर फरदीन खान तक कई कलाकार हैं जिनके करियर पर ड्रग ने ब्रेक लगा भी दिया.

आज हम आपको नशे के शिकार बॉलीवुड स्टार के बारे में बता रहे हैं.

नशे के शिकार बॉलीवुड स्टार

1. संजय दत्त
1982 में जब संजय दत्त 22 साल की उम्र के थे इन्हें पुलिस ने ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. लगभग 5 महीने जेल की सजा काटने के बाद संजय दत्त यूएस के रिहैब सेंटर से इलाज कराकर आए थे.

2. फरदीन खान
साल 2001 में दुबई एयरपोर्ट से फरदीन खान को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी की वजह थी कि फरदीन खान दुबई से ड्रग लेकर भारत आना चाह रहे थे, लेकिन पिता की मदद के कारण कुछ हीं दिनों में फरदीन दुबई से रिहा होकर वापस भारत आ गए.

3. विजय राज
साल 2005 में जब विजय राज फिल्म “दीवाने हुए पागल” की शूटिंग करने के बाद वापस भारत लौट रहे थे, तब एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान उनके सामानों से ड्रग्स बरामद किए गए थे. जिसके बाद उन्हें दुबई में हीं अरेस्ट कर लिया गया.

4. अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी
इस स्टार दंपत्ति को भी साल 2013 में मुंबई की एक रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. दोनों को हीं पुलिस ने पार्टी में ड्रग लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया था.

5. ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी को पति विकी के साथ केनिया में जून 2016 में ड्रग ट्रैफिकिंग के मामले में अरेस्ट किया था. बता दें कि इन दोनों के पास से काफी मात्रा में कोकीन बरामद किए गए थे.

6. राहुल महाजन
साल 2016 में जब राहुल को ड्रग की ओवरडोज़ के चलते अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था तो उनके साथ प्रमोद महाजन के सेक्रेटरी बिबेक मोहित्रा भी साथ थे, लेकिन चुकी राहुल महाजन ओवरडोज़ थे इस वजह से उन्हें बचाया नहीं जा पाया.

7. प्रसाद बिदापा
फैशन डिजाइनर प्रसाद बिदापा को दुबई में 2005 में गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि पुलिस ने उनके पास से लगभग 1.5 ग्राम गांजा बरामद किया था. जब इनका यूरिन टेस्ट कराया गया तो उसमें पता चला कि प्रसाद बिदापा खुद भी गांजा पीने के एडिक्ट थे.

8. डीजे अकील
संगीतकार और डिस्को जॉकी डीजे अकील को भी दुबई में ही ड्रग केस के इल्जाम में अरेस्ट किया जा चुका है. तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 0.06 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किया गया था.

9. रणबीर कपूर
खबरों की मानें तो रणबीर कपूर को स्कूल के दिनों में ही ड्रग्स की आदत लग चुकी थी. और फिल्म “रॉकस्टार” के दौरान उन्होंने एक सीन के लिए ड्रग का सहारा लिया भी था. हालांकि अब रणबीर ड्रग्स छोड़ चुके हैं और अब सिर्फ शराब और स्मोकिंग की लत लगी हुई है.

ये है नशे के शिकार बॉलीवुड स्टार – दोस्तों ये कुछ ऐसे सितारे हैं, जिनमें से कईयों की ड्रग्स ने जिंदगी तबाह कर दी. लेकिन कई स्टार्स ने अपने आप को इस दलदल से बाहर निकाला और आगे की राह पर चल पड़े. न सिर्फ चल पड़े, बल्कि कामयाबी भी हासिल की.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago