धर्म और भाग्य

कौन से देवी-देवता को कौन से फूल अर्पण करने चाहिएँ, मालूम है? ये पढ़ो और ग़लती करने से बचो!

हिन्दू पूजा-पाठ की रीतियों के अनुसार भगवान की पूजा-अर्चना के लिए उनके चरणों में कुछ अर्पण करना पड़ता है!

भले ही कितने सोने-चाँदी के जवाहरात पावँ में रख दो उनके, भगवान को तो बस सच्ची श्रद्धा चाहिए आपकी! ऐसे में अगर फूल भी उनके क़दमों में रखे जाएँ तो वो ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार कर लेंगे!

चलिए देखें कौन से भगवान को कौन से फूल अर्पण करने चाहिएँ:

1) श्री गणेश

गणपति बप्पा को हर किस्म के फूल पसंद हैं सिवाए तुलसी के! बस तुलसी उन्हें अर्पण ना करें और कुछ ख़ास करना ही है तो दूब अर्पण करें! और उस में भी अगर दूब की फुनगी में 3 या 5 पत्तियाँ हों तो फिर बात ही क्या है|

2) शिव जी

भगवान शिव की पसंद बड़ी ही सरल है! ज़्यादा नखरे नहीं बताये गए उनके| बस ख़ुशबूदार फूल हों, इतना ही काफ़ी है उनके लिए! आप उनके चरणों में चमेली, श्वेत कमल, शमी, धतूरा, खस, गूलर, पलाश, बेलपत्र, केसर, पाटला या नागचंपा चढ़ा सकते हैं!

3) भगवान विष्णु

गणपति बप्पा से बिलकुल विपरीत, भगवान विष्णु को तुलसी बेहद पसंद है| चाहे काली तुलसी हो या गौरी तुलसी, दोनों ही उनकी पसंदीदा हैं| इसके अलावा जो फूल उन्हें पसंद हैं वो हैं कमल, बेला, चमेली, गूमा, खैर, शमी, चंपा, मालती और कुंद!

4) बजरंग बली

बजरंग बली का डील-डौल देख कर लगता होगा कि क्या प्रभु फूलों में दिलचस्पी रखते होंगे? जी हाँ, रखते हैं और ख़ास तौर पर लाल फूलों का उन्हें शौक़ है! अगर लाल फूल मिल जाएँ तो बहुत बढ़िया वरना कोई भी फूल उनके चरणों में अर्पित कर सकते हैं आप!

5) सूर्य भगवान

यूँ तो भगवान सूर्य को कई फूल चढ़ा सकते हैं लेकिन सबसे ख़ास है आक का फूल! कहते हैं एक आक का फूल चढ़ा दिया तो सोने की 10 अशर्फ़ियों जितना फल मिलता है! लेकिन अगर आप आक का फूल नहीं ढूँढ पा रहे तो ऐसे में कनेर, शमी, नीलकमल, लाल कमल, बेला, मालती और अगस्त्य का फूल चढ़ा सकते हैं| ख़ास ध्यान दीजियेगा कि उन को धतूरा, अपराजिता, अमड़ा और तगर बिलकुल भी अर्पित ना करें!

6) पार्वती माँ

आम तौर पर जो फूल शिव जी को पसंद हैं, वही फूल माँ पार्वती को भी अर्पित किये जा सकते हैं| सभी लाल फूल और ख़ास तौर पर सफ़ेद सुगन्धित फूल माँ पार्वती के चरणों में चढ़ाये जाने चाहिएँ|

7) दुर्गा माँ

आक और मदार के फूल अगर किसी देवी को चढ़ाये जा सकते हैं तो वो हैं दुर्गा माँ को! और किसी देवी को ये फूल ना चढ़ाएँ| लेकिन हाँ, दुर्गा माँ के क़दमों में कभी भी दूब ना चढ़ाएँ!

आशा है भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हों और आपकी मनोकामनाएँ पूरी करें!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

5 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

5 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

5 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

5 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

5 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

5 years ago