ENG | HINDI

कौन से देवी-देवता को कौन से फूल अर्पण करने चाहिएँ, मालूम है? ये पढ़ो और ग़लती करने से बचो!

specific-flowers-to-specific-god

5) सूर्य भगवान

यूँ तो भगवान सूर्य को कई फूल चढ़ा सकते हैं लेकिन सबसे ख़ास है आक का फूल! कहते हैं एक आक का फूल चढ़ा दिया तो सोने की 10 अशर्फ़ियों जितना फल मिलता है! लेकिन अगर आप आक का फूल नहीं ढूँढ पा रहे तो ऐसे में कनेर, शमी, नीलकमल, लाल कमल, बेला, मालती और अगस्त्य का फूल चढ़ा सकते हैं| ख़ास ध्यान दीजियेगा कि उन को धतूरा, अपराजिता, अमड़ा और तगर बिलकुल भी अर्पित ना करें!

suryabhagwan

1 2 3 4 5 6 7