ENG | HINDI

कभी कभी अमिताभ बच्चन भी मुफ्त में काम कर लिया करते है ! पैसा ही सबकुछ नहीं है !

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में लोगो की ये धारणा बन गई है कि वे किसी के लिए कभी मुफ्त में काम नहीं करते है.

ऐसा मानने वालो को हम कहना चाहते है कि अमिताभ बच्चन के बारे में उनकी सोच गलत है. क्योकि हाल ही में फिल्म जगत की तरफ से आई एक खबर ने ये साबित किया है कि अमिताभ बच्चन ज़रूरत पड़ने पर बिना एक पैसा भी काम कर जाते है.

इस बार अमिताभ बच्चन ने दोस्ती निभाने के लिए मुफ्त में काम किया है.

जी हाँ.. बीग बी ने अपने पुराने मित्र अजित सिन्हा के लिए अपनी आवाज़ मुफ्त में दी है.

अमिताभ बच्चन ने अजित सिन्हा की आनेवाली पहली फिल्म ‘वाह ताज’ के लिया आवाज़ दी है और उन्होंने इस काम के लिए अजित सिन्हा से एक भी पैसा नहीं लिया है.

अमिताभ बच्चन जो अजित सिन्हा को तकरीबन 15 साल से जानते है. दोनों ने ही कई एड फिल्म में साथ में भी काम किया है. अजित सिन्हा ने अपनी फिल्म का ऑफर जब अमिताभ बच्चन को दिया तो बच्चन साहब ने बिना सोचे एक ही झटके में हाँ कह दिया.

लेकिन हाँ कहते हुए अजित सिन्हा से एक शर्त भी रखी.

अमिताभ बच्चन ने अजित सिन्हा से कहा – “ये तुम्हारी पहली फिल्म है और पहली फिल्म के लिए मेरी तरफ से मेरी आवाज़ तुम्हे तोहफा देना चाहता हूँ…”

बस फिर क्या था… फिल्म ‘वाह ताज’ में अमिताभ बच्चन के आवाज़ की रिकॉर्डिंग हो चुकी है.

अजित सिन्हा ‘वाह ताज’ से पहले ‘बाज़ीगर’, ‘ इश्क’, ‘मन’, ‘रिश्ते ‘जैसी फिल्मो में एसोसिएट डायरेक्टर रिह चुके है.

खबरों के मुताबिक़ ”वाह ताज’ फिल्म सोशल इश्यूज पर आधारित है.

निर्देशक अजित सिन्हा कहते हैं -“अमिताभ बच्चन हमेशा लोगो की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. उनकी आवाज़ मेरी पहली फिल्म में होना ही हमारे लिए किसी आशीर्वाद से काम नहीं है…”

तो ये थे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन – इस तरह की बातें सुन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जज्बे को सलाम करने का दिल चाहता है.