3. गिद्ध या गरुड़-
पक्षियों में सबसे कुशाग्र बुद्धि वाली यह प्रजाति रामायण काल में गरुड़ के नाम से जानी जाती थी. कहते हैं कि भगवान् विष्णु की सवारी गरुड़ ही थे. भगवान् राम के साथ युद्ध में सम्पाती और गरुड़ नाम के इन दो गरुड़ ने राम का युद्ध में बहुत सहयोग किया था और भगवान् राम के लिए लड़ते हुए मृत्यु प्राप्त करने वाले सबसे पहले योद्धा गरुड़ ही थे.

