ENG | HINDI

5 बेहतरीन लघु उद्योग, थोड़े निवेश में ज्यादा आमदनी

florist

कई बार हम किस्मत का रोना ही रोते रह जाते हैं  और हिम्मत करने वाले अपनी कामयाबी की कहानी इतिहास में दर्ज भी करा देते हैं.

आज इस समय में जब पूरा भारत स्टार्टअप और डिजिटल भारत की ओर अग्रसर है ऐसे में लघु उद्योग भी लोगों की जुबान पर छाए हुए हैं. सरकार इस समय छोटे उद्योगों को अपनी ओर से पूरी सहायता प्रदान कर रही है.

गाँव-गाँव और मोहल्लों में लघु उद्योगों से जुड़ी हुई जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं. आज हम आपको इसी तरह के 5 लघु उद्योगों की जानकारी दे रहे हैं. ये उद्योग थोड़े निवेश में अधिक आमदनी दे सकते हैं. अगर आपके पास धन की कमी है तो सरकारी योजनाओं के तहत इन कामों के लिए बैंक से आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.

तो आइये देखते हैं 5 बेहतरीन लघु उद्योग जो देते हैं थोड़े निवेश में ज्यादा आमदनी

1.  मोमबत्ती उद्योग:-
यह इस समय देश का नंबर एक लघु उद्योग बना हुआ है. आप अपनी क्षमता और आर्थिक हैसियत के हिसाब से इस उद्योग को शुरू कर सकते हैं. मोमबत्ती आज भी हमारी एक जरूरत बनी हुई है. बाजार में आसानी से इसके ग्राहक प्राप्त किये जा सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि इस उद्योग को महिलायें भी शुरू कर सकती हैं. देश में कई संस्थान हैं जो मोमबत्ती उद्योग शुरू करने में मदद कर रही हैं.

candle-industry

1 2 3 4 5