ENG | HINDI

बहन की शादी पर हर भाई को करने चाहिए ये काम !

बहन की शादी पर

बहन की शादी पर – बहन और भाई का रिश्‍ता बेहद खास और अनोखा होता है।

इस रिश्‍ते में जितनी लड़ाई होती है उतना ही ज्‍यादा इनके बीच प्‍यार बढ़ता है। वैसे तो मज़ाक में हर भाई अपनी बहन को शादी के लिए चिढ़ाता है लेकिन सच बात तो ये है कि बहन की विदाई पर उसका दिल भी भर ही आता है।

हर बहन के लिए उसका भाई बहुत खास होता है और हर बहन चाहती है कि उसका भाई उसकी शादी पर कुछ खास करे।

तो चलिए जानते हैं कि शादी के लिए बहन अपने भाई से क्‍या उम्‍मीद रखती है और बहन की शादी पर एक भाई होने के नाते आपको उनके लिए क्‍या करना चाहिए।

बहन की शादी पर –

– सबसे पहलेतो अपनी बहन को आप तसल्‍ली दें कि आप हमेशा उसके साथ हैं और शादी में अनचाहे लोगों को उसके पास भटकने ना दें।

– समय-समय पर उस से पूछते रहें कि उसे बाजार से किसी सामान की जरूरत तो नही है।

– आपकी बहन को अलग-अलग दुकानों पर जाने के लिए किसी ना किसी की जरुरत पड़ सकती है। तो इसमे आप उसकी मदद कर सकते हैं।

– अगर आप चाहते हैं कि आपकी बहन की शादी सबसे शानदार हो तो इस बात पर जरुर ध्यान देंकि हर कोई अपना काम अच्छे से और समय पर कर रहा है या नहीं।

– जब उसके हाथों में महंदी लगी हो तब उसे खाना खिलाएं और मेहमानो से भरे घर में उनकी मह्त्वपूर्ण वस्तुओ का ध्यान रखें।

– यहां तक कि आपकी बहन को अपनी शादी पर आपका डांस करना बेहद पसंद आएगा।

– उसे दिलासा दिलाएं कि उसका कमरा उसके जाने के बाद भी वैसा ही रहेगा। आप उसमे कोई भी बदलाव नही करेंगे।

ये है बहन की शादी पर भाई के काम – अपनी बहन को ये अहसास दिलाएं कि उसकी शादी के बाद उसका अपना मायका कभी पराया नहीं होगा और वो जब चाहे अपने घर आ सकती है।