Categories: प्रेम

वो 10 निशानियां जो बताती हैं कि किसको हुआ है आपसे इश्क वाला लव

बताना भी नहीं आसां छिपाना भी कठिन है
खुदाया किस कदर मुश्किल मुहब्बत का सफर है

जगजीत सिंह की ये गज़ल प्यार की गहराई और उलझन को बेहतरीन तरीके से बयां कर रही हैं.

क्रश, अफ़ेक्शन या फिर दो पल के इन्फ़ेचुएशन के शिकार हुए है आप या फिर सीरियसली लव या प्यार में पड़ गए हैं आप.

अगर कन्फ़यूज़ है – आपको क्या वाकई में इश्क वाला लव हुआ है तो ये 10 निशानियां कर सकती है आपकी मदद-

1.  खुद की ख्वाहिशों को छोड़कर किसी दूसरे के बारे में सोचना

जब आप कोई खुद से ज्यादा आपकी फ्रिक करने लगे तो और इसके लिए वो अपनी ख़्वाहिशे भी छोड़ दे तब  समझ लेना चाहिए कि उसे आपसे प्यार हो गया हैं.

2.  आपके बीमार होने पर टेंशन होना

अगर कोई आपके बीमार होने पर टेंशन करें, और गर आपको ऐसी बीमारी हो गई है जिससे इन्फ़ेक्शन फ़ैल सकता है तब भी हॉस्पिटल में आपके पास रहे तो समझ लीजिए प्यार सच्चा है.

3.  निगाहों से भी हो जाता है सब कुछ बयां

गर आपकी तरफ कोई यूं ही देख रहा हैं तो इसका मतलब नहीं  कि वो आपसे प्यार करता है. गर कोई आपकी तरफ एकटक देख रहा हों और नज़रे फेर ले तो समझ लिजिए की शायद आपसे से किसी को प्यार हो गया हैं. वैसे नज़रे ही काफी है ये बताने के लिए कि ये निगाहे दोस्ती भरी है या प्यार भरी.

4.  फ़ोटो शेयर करना

गर कोई फ़ेसबुक या इन्सटाग्राम पर आपके साथ वाली फ़ोटो शेयर करने में झिझक ना महसूस करें तो उसने आपके साथ रिलेशनशिप को
पब्लिकली एक्सेप्ट कर लिया है

5.  आपके अतीत के दुख बांटना और बेहतर फ्यूचर के लिए सोचना-

गर आपने अतीत में कोई परेशानी झेली हो तो वो आपकी बात ध्यान से सुनेंगे और आपके बेहतर भविष्य के लिए भी सुझाव देंगे.वो आपसे सिर्फ ये उम्मीद नहीं करेंगे कि आप दिन भर खुश रहने का नाटक करें और अपना दुख उनसे छिपाएं.

6.  आप जैसे हो वैसे एक्सेप्ट करें

गर कोई सचमुच आपसे प्यार करता है तो वो बुरे वक्त में भी आपका साथ देगा.आपको चेंज करने की कोशिश नहीं करेगा. वो तब भी आपके साथ रहेगा जब आपका खुद से ही भरोसा उठ गया हो.

7.फ्रेंड से मिलवाने में झिझक ना होना

गर कोई आपसे सचमुच प्यार करता है तो अपने फ्रेंड्स के सामने  आपको एक्सेप्ट करने में शर्म महसूस नहीं करता है.

8.  फ़ैमली से मिलवाने की ख़्वाहिश रखना-

गर कोई  आपकों अपने फ़ैमली मेंबर्स से मिलवाने की ख्वाहिश रखता हों तो समझ लिजिए की वो इस रिलेशनशिप को आगे तक ले जाने की ख्वाहिश रखता हैं.

9.  जलन महसूस करना

अगर बहुत देर तक आप किसी से बात कर रहे हो तो ऐसे में गर किसी को बुरा लगे तो समझ लेना चाहिए कि ये जलन प्यार की निशानी हैं.

10.  आपकी राय का सम्मान करना

गर किसी की राय आपसे अलग हो लेकिन फिर भी वो आपकी राय का सम्मान करे तो उसे सच्चा प्यार कहेंगे.

वैसे तो गर कोई आपसे ये आई लव यू ये तीन अल्फ़ाज कहे तो बहुत कुछ कहने की जरुरत नहीं है लेकिन कहना आसान है. निभाना बहुत मुश्किल  है मगर आपकों अगर ये निशानियां दिखे तो समझ लिजिए की प्यार सच्चा है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago