ENG | HINDI

देखिये शनिदेव के चमत्कारिक मंदिरें जहाँ शनिदेव साक्षात निवास करते है!

शनिदेव के मंदिर

शनिश्चरा मंदिर

यह मंदिर  मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक छोटे एती गांव की पहाड़ी में है. यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिर में से एक है क्योकि यह मंदिर छठवीं शताब्दी में बनाया गया था. इस मंदिर का उल्लेख शास्त्रों पुराणों में भी मिलता है. कहा जाता है कि अर्जुन ने महाभारत काल में ब्रह्मास्त्र प्राप्ति हेतु  इस मंदिर में ही  शनिदेव  की पूजा कर कृपा प्राप्त की थी.

मान्यताओं के अनुसार  यहां बजरंगबली द्वारा  श्रीलंका से फेंका गया अलौकिक शनि पिण्ड है. इस मंदिर में शनिशचरी अमावस्या को मेला होता  है. इस मंदिर की एक दिलचस्प मान्यता यह भी है कि  भक्तजन तेल चढ़ाने के अलावा अपने पाप और दोष हटाने के लिए  पहने हुए स्वयं के  कपड़े, सामान, जूते, चप्पल,  छोड़कर  जाते हैं.

शनिदेव के मंदिर

1 2 3 4