शाहरुख़ खान शूटिंग पर – सुपरस्टार शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है।
वे अपनी फिल्मों की शूटिंग में अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करते है। उनकी फिल्मों में तो उनकी मेहनत दिखती ही है। लेकिन आज हम फिल्म के दौरान शूटिंग के वक्त की कुछ तस्वीरें आपके लिए लेकर आये है, जिसमें शाहरूख खान की मेहनत की कुछ झलकियाँ नजर आ रही है।
इन तस्वीरों में शाहरुख़ खान शूटिंग पर – शाहरुख़ कभी शूटिंग करते हुए दिख रहे है, तो कभी शूटिंग के बाद रिलैक्स करते हुए नज़र आ रहे है। आप भी देखियें शाहरुख़ खान की उन तस्वीरों को जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार बनाया है।
शाहरुख़ खान शूटिंग पर –
1.’परदेस’ फिल्म में शूटिंग के दौरान शाहरुख़ खान, महिमा चौधरी और फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई, ये फिल्म साल 1997 में आई थी।

