ENG | HINDI

जल्दी बिस्तर में क्यों आ जाते हैं ऑनलाइन पार्टनर?

love-couple

हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई हैं कि इन्टरनेट पर मिलने वाले पार्टनर बहुत जल्दी ही सेक्सुअल रिलेशन में शामिल हो जाते हैं.

पिछले दिनों एक स्पोर्ट्स मैगज़ीन द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कराये गए एक सर्वे से यह बात पता चली हैं कि फेसबुक, टिंडर, ट्विटर और इसी तरह की और कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स के ज़रियें संपर्क में आने वाले लोग बहुत  जल्दी एक दुसरे से शारीरिक संबंध बना लेते हैं और मज़े की बात यह कि यह संबंध रियल लाइफ कपल के बीच बनने वाले संबंध के समय के हिसाब से बहुत कम होते हैं. जहाँ रियल लाइफ कपल को एक दुसरे के करीब आने में 8 से 10 महीने लगते हैं वही ऑनलाइन पार्टनर के बीच यह संबंध मात्र 2 से 3 महीने के बीच में ही बन जाता हैं.

connection

1 2 3 4 5

Article Categories:
संबंध