ENG | HINDI

इनकी सेल्फी के प्रति दीवानगी देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे !

सेल्फी के प्रति दीवानगी

आज कल सेल्फी लेने का जो ट्रेड चल रहा है उसको देख के पता चलता है कि लोग सेल्फी लेने के लिए न जाने कैसी कैसी बेवकूफाना हरकतें करते रहते है. इनकी सेल्फी के प्रति दीवानगी देखकर आप हैरान रिह जायेगे.

इस सेल्फी ने लोगो को न केवल दीवाना बना के रखा है बल्कि सबके सर पर सेल्फी लेने का एक पागलपन सवार है.

आइये हम आपको बताते है कि इस पागलपन में लोग कैसे कैसे सेल्फी लेते हैं

शादी, पार्टी ,मस्ती में सेल्फी

इन मौकों पर सेल्फी लेना सबको अच्छा लगता है. यह लम्हा  एक यादगार पल को कैद करने की एक कोशिश होती है.  सेल्फी लेकर अपनी यादो में बीते कल में खुशी  को महसूस करते हैं.

selfie-at-wedding

जान की बाजी लगते हुए सेल्फी

कुछ लोगों को सेल्फी लेने का इतना शौक रहता है कि अपनी ज़िन्दगी से खेल जाते हैं. जान जाए तो जाए लेकिन सेल्फी अच्छी ही आये.

selfie-height

बिमारी के हालत में सेल्फी

कुछ तो सेल्फी के लिए इतने पागल होते हैं कि बिस्तर पर बीमार पड़े  हुए ही सेल्फी निकाल कर अपडेट करते रहते है.

disease-selfie

एक्सीडेंट में सेल्फी

सेल्फी का पागलपन तब और ज्यादा नज़र आता है जब कोई दुर्घटना हुई हो और लोग उसके पास अपनी सेल्फी लेते हुए नज़र आते है.

accident-selfie

बाथरूम में सेल्फी

सेल्फी की दीवानगी लोगो में इतना ज्यादा हो गई है कि लोग अब बाथरूम में भी सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया पर डालते हैं.

bathroom-selfie

शोक सभा में सेल्फी

सेल्फी लेने की हद पार तो तब होती जब लोग किसी मर चुके इंसान के पास सेल्फी निकाल कर खुश होते हैं.

selfie-with-dead-body

दोस्तों सेल्फी लेना बुरी बात नहीं लेकिन हर जगह सेल्फी लेना कहीं न कहीं आपके पागलपन और बेवकूफी को दिखाती है.

आप सेल्फी ले लेकिन अपनी ज़िन्दगी पे खेलकर न ले.

अगर आपकी सेल्फी से आपका  मजाक उड़ाने या हँसी का पात्र बन जाएँ तो आपको ही बुरा महसूस होगा .