ENG | HINDI

इस गाँव को मरने से बचा लो, अपनी जान दे देंगे लोग अगर…

jal satyagrah

जल-जंगल और जमीन पर गाँव वालों का पूरा-पूरा हक़ है. जल से इनका जीवन चलता भी है तो बिगड़ता भी है.

जंगल इनको जीवन देता भी है तो कुछ जगह जीवन लेता भी है और इसी तरह से जमीन से इनका माँ जैसा रिश्ता होता है.

अब अगर आप इनमें से किसी भी एक चीज से खिलवाड़ करते हैं तो इन गाँव वालों का जीवन प्रभावित होना निश्चित है. मध्यप्रदेश में एक गाँव है खंडवा. इस गांव में 100 से ज्यादा लोग अपनी जान देने के लिए पानी में उतर चुके हैं. पिछले 22 दिनों से ये लोग पानी में ही हैं.

एक खुले खेत में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा है और खेतों में भर चुके पानी में ही यह गाँव वाले सत्याग्रह पर बैठ चुके हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलायें भी इस आंदोलन में शामिल हैं. यहाँ नारे लग रहे हैं कि ‘जान दे देंगे, मगर जमीन नहीं जाने देंगे’.

jal-styagrah-in-village

1 2 3 4 5