ENG | HINDI

हर शनिवार कीजिये इनके दर्शन – मिलने लगेंगे शुभ समाचार!

शनिवार का दिन

शनिवार का दिन – ये  सोचकर ही सबके मन में एक डर लगने लगता है.

कोई भी कार्य शनिवार को करने से कतराते है क्योकि ज्यादातर लोग शनिवार को अशुभ दिन मानते है.

लेकिन शनिवार जैसा शुभ दिन और कोई नहीं होता क्योकि इस दिन सिर्फ शनि देव का ही दिन नहीं होता बल्कि इस दिन और देवताओं का भी दिन होता है.

शनिवार को शनिदेव के अलावा अन्य भगवान की भी पूजा की जाती है, जिनके दर्शन करने शनिवार का दिन मंगलमय बन जाता है.

तो आइये जानते है किनका दर्शन करना चाहिए जिससे दिन शुभ हो.

हनुमानजी

शनिवार को हनुमानजी की पूजा की जाती है. इसलिए अपना शनिवार शुभ बनाने के लिए हनुमान जी की पूजा करें.

lord-hanuman

काली माता

शनिवार का दिन कालीमाता का भी रहता है. शनिवार को कालीमाता की भी पूजा लाभदायक होती है.

kalimaaa

दुर्गा माता

शनि दोष रोकने के लिए देवी पूजा उत्तम मानी जाती है. इसलिए दुर्गा माता की पूजा करें, क्योकि दुर्गा में देवी के सारे बड़े रूप विद्यमान होते है.

MAA_Durga

नौ ग्रह  

शनिवार का दिन नौ ग्रह की सभा बैठक का दिन होता है, इसलिए शनिवार  को शुभ करने के लिए नौ ग्रह देवता की पूजा करने से भी शनिवार सबसे अच्छा दिन बन जाता है.

nau grh

शनिदेव

शनिदेव न्याय और कानून के भगवान कहे जाते हैं. इसलिए शनिदेव की पूजा करने से शनिवार मंगलमय बनता है.

shanidev-wallpaper

शनिवार एक मात्र ऐसा दिन होता है जिस दिन सारे देवता और देवी एक साथ बैठते है क्योकि शनिवार का दिन देव सभा होती है और इसलिए  इन सब देवता की पूजा से सुबह की शुरुआत करने से शनिवार का दिन अच्छा जाता है और हर शनिवार शुभ समचार भी मिलने लगते है.

Article Categories:
विशेष