ENG | HINDI

इस शुभ दिवस पर सारे स्वतंत्रता सेनानियों को हमारा सलाम! [watch video]

स्वतंत्रता दिवस

भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ – इसलिए आज के दिन हम स्वतंत्रता दिवस मनाते है.

आज हम उन स्वातंत्र्य सेनानीयों को सलाम करते है, जिनकी वजह से हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है.

आज हम याद करते है भारतीय सेना को जिन्हों ने हमारे देश को आज़ाद करवाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आज हम अपना राष्ट्रगीत – जन गन मन अधिनायक जय है – गाते हुए उन्हें सलाम करते है, जो अपनी जान की परवाह किये बिना हमारी स्वतंत्रता को कायम रख रहे है.

भारतीय सेना के योगदान को सराहने के लिए अलफ़ाज़ काफी नहीं है.

इस 69वे स्वतंत्र दिवस पर बड़े सन्मान के साथ हम हमारी सेना के नौजवानों का शुक्रिया अदा करते है जिन्हों ने हमें सलामत रखा और आज भी हमारी रक्षा कर रहे है और हमें बिना डरे लड़ने की प्रेरणा दे रहे है.

“विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊँचा रहे हमारा …”

69वे स्वातंत्रय दिवस पर हमारा बनाया हुआ विडियो देखिये –