ENG | HINDI

शाहरुख़ खान या सलमान ख़ान! कौन है बॉलीवुड का राजा?

salman-shahrukh

शाहरुख़ खान और सलमान ख़ान के बीच हुई घमासान लड़ाई!

शाहरुख़ खान और सलमान ख़ान गले मिले और पुरानी दूरियां मिटायीं!

यह खबरें तो आम हो गयी हैं लेकिन इन सब के पीछे छुपी इन दोनों सुपरस्टार्स की बॉलीवुड के राजसिंहासन पर बैठने की आकांक्षाएँ अभी भी तरो-ताज़ा हैं! आख़िर कौन है इस सिंहांसन का हक़दार?

shahrukh-salman-khan

यह कह पाना सच में बहुत मुश्किल है क्योंकि दो दिग्गजों के बीच में एक को चुनना नामुमकिन जैसा है| फिर भी कोशिश करते हैं दोस्तों!

दोनों को ही बॉलीवुड में आये २० साल से ज़्यादा हो गए हैं और दोनों ने ही बेहतरीन फिल्में करने के अलावा कुछ बेहद ही घटिया और तुच्छ किस्म की फिल्में की हैं| पर इस सबके बावजूद दोनों के फैंस दिन-ओ-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और आजकल तो उनकी फिल्मों का पूरा साल इंतज़ार किया जाता है|

लेकिन क्या यह फिल्में सच अच्छी हैं? पिछले साल की ही बात लीजिये| सलमान की किक ने २०० करोड़ से ज़्यादा का व्यापार किया तो वहीँ शाहरुख़ भी अपनी हैप्पी न्यू ईयर के साथ २०० करोड़ पार करने में सफल रहे| दर्शकों की राय ली जाए तो दोनों ही फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं था जो एंटरटेन कर सके पर फिल्म की प्रमोशन इतनी अच्छी थी और साथ में सल्लू-शाहरुख़ का नाम जुड़ा था कि पैसे तो कमाने ही थे!

जहाँ एक तरफ सल्लु भाई को सारा देश प्यार करता है, जवान लड़के-लड़कियां उसके दीवाने हैं, वहीँ दूसरी तरफ शाहरुख़ ने दुनिया भर के लोगों को अपने प्यार में बाँध रखा है| हिंदुस्तान के बाहर जाएँ तो शाहरुख़ ऐसे देशों में भी मशहूर हैं जहाँ हिंदी भाषा का क, ख, ग भी नहीं जाना जाता! एक तरफ सलमान की फिल्मों का सबसे ज़्यादा पैसा हिंदुस्तान में ही पैदा होता है, वहीँ शाहरुख़ अपनी फिल्मों की काफी हद तक की कमाई दूसरे मुल्कों से ले कर आते हैं|

जहाँ सलमान के ऊपर कोर्ट केसेस की मार हैं, वहीँ शाहरुख़ ने भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लड़ाई-झगड़ा कर वहाँ पर अपनी एंट्री बन करवा रखी है! चलिए कम से कम दोनों में कुछ तो एक-सा है!

यूँ तो दोनों के बीच फ़र्क और समानताएं निकलने में सदियाँ गुज़र जाएँगी, सौ बात की एक बात यह है कि दोनों ही देश को एंटरटेन करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं| हाँ अब वो समझदारी वाला सिनेमा हो या फूहड़ बेवकूफों वाला एंटरटेनमेंट, इस पर तो बहस जारी ही रहेगी|

वैसे अगर आपको समझ आये कि दोनों में से असली किंग कौन है, तो हमें ज़रूर बताईयेगा!