ENG | HINDI

‘कोर्ट’ सलमान खान को दे सकती है 10 साल की सजा

Salman khan

सलमान खान के केस पर केस पर कल कोर्ट अपना आखिरी फैसला सुनाने वाला है.

सभी की दलीलों को सुनकर अंतिम बार कोर्ट ने अपने निर्णय को सुरक्षित रख दिया था और फैसले की तारीख 6 माय तय कर दी थी.

अब अगर कोर्ट अपना फैसला सुनाता है तो शायद एक हैडिंग जो मीडिया में सभी जगह आने वाली है वह यह भी हो सकती है कि कोर्ट ने सुनाई सलमान खान को 10 साल की सजा.

या हो सकता है सलमान खान कोर्ट से बरी भी हो सकते हैं. पर जो भी हो 6 मई का दिन सलमान खान के जीवन में महत्वपूर्ण होने वाला है.

ज्ञात हो कि सलमान पर 13 वर्ष पहले उपनगर बांद्रा में एक बेकरी में अपनी एसयूवी से टक्कर मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने और चार लोगों को घायल करने का आरोप है.

न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे छह मई को फैसला सुनाएंगे. उन्होंने अभिनेता को 6 मई को सुबह सवा 11 बजे अदालत में मौजूद रहने के लिए समन भी जारी किया था.

अभी तक बचाव पक्ष की और से भी बहुत सी बातें बताई गयी हैं जिनमें से एक है कि सलमान उस वक़्त गाड़ी नहीं चला रहे थे. गाड़ी उनक ड्राइवर चला रहा था.

दूसरी तरफ कुछ गवाहों ने यह भी कहा था कि ड्राइवर सीट से सलमान खान को उतरते उन्होंने देखा था. सलमान खान शराब के नशे में थे.

अब इंतज़ार कल का है जब कोर्ट सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाने वाला है और झूठ एवम सच सामने लाने वाला है.