ENG | HINDI

सालासर हनुमान : दाढ़ी और मूंछ वाले रूप में होती है यहाँ हनुमान की पूजा

hanumanji-salasar-balaji

salasar-balaji

राजस्थान में जयपुर से करीब 180 किलोमीटर दूर है चुरू जिला.  चुरू जिला वैसे तो बहुत सी चीज़ों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है.

जैसे की यहाँ की हवेलियाँ और यहाँ का विषम जलवायु. जलवायु ऐसा की गर्मियों के दौरान तापमान 50 डिग्री तक हो जाता है और सर्दियों में माईनस चार डिग्री तक. इन सब के अलावा चुरू ज़िले में हनुमान जी का बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. जिसे सालासर बालाजी के नाम से जाना जाता है.

1 2 3 4 5 6 7 8