ENG | HINDI

कर्नाटक में हजारों शिवलिंग का जलाभिषेक करती है स्वयं नदी की धारा!

salmala rive sahashtraling

Shiva-ling

भगवान् शिव का ऐसा ही अनूठा स्थान कर्नाटक के एक छोटे से गाँव में स्थित है. इस स्थान पर कोई शिव मंदिर नहीं ये पूरा स्थान ही एक शिव मंदिर है.

यहाँ शलमाला नदी के तट पर और नदी के आसपास वाले इलाके में हजारों की संख्या में शिवलिंग स्थापित किये गए है. इन अनूठे शिवलिंगों के अलावा शिवपुराण के बहुत से पात्रों को भी नदी के आसपास की चट्टानों में उकेरा गया है.

हजरों शिवलिंग एक ही स्थान पर होने की वजह से इस स्थान को सहस्रलिंग भी कहा जाता है.

1 2 3 4