ENG | HINDI

बचपन में मौत के मुंह से बाल बाल बचे थे सचिन, अगर ये हादसा हो जाता तो नहीं मिलता क्रिकेट को भगवान!

sachin tendulkar

mumbai-local-train

सचिन ने कहा कि अगर उस दिन वो ट्रेन दूसरी पटरी की जगह उस पटरी पर आती जिसके पास वो और उनके दोस्त खड़े थे तो शायद आज सचिन अपनी बात कहने के लिए जिंदा नहीं होते.

सचिन ने लोगों से अपील की, कि पांच मिनिट की देरी हो जाए तो चलता है जल्दी के चक्कर में जान नहीं जानी  चाहिए.

देखा आपने एक छोटी सी भूल के चक्कर में हम सचिन जैसे महान खिलाडी को खो देते. सचिन तो बाख गए लेकिन इस तरह जल्दबाजी के चक्कर में पटरियां पार करते समय हर रोज़ कोई ना कोई तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आकर या तो घायल हो जाता है या फिर अपनी जान गँवा देता है.

1 2 3 4 5 6