ENG | HINDI

Sachin Tendulkar BEST : सचिन के बल्ले से जब निकली थी, उनके करियर की यह बेस्ट पारी

Sachin Tendulkar BEST

यह दौर 90 का था जब टीम इंडिया सचिन तेंदुलकर पर ही निर्भर रहती थी.

सचिन इस मैच से पहले अपने 14 शतक पूरे कर चुके थे. शारजहाँ में हो रहे, इस टूर्नामेंट के अन्दर इस मैच से पहले ही एक शानदार पारी खेल सचिन ने इंडिया को फाइनल में पहुँचाया था.

फाइनल जीतने के लिए भी सचिन का खेलना बहुत जरूरी हो गया था.

आस्ट्रेलिया से वैसे भी जीतना उन दिनों मुश्किल होता था. आस्ट्रेलिया की टीम जानती थी कि अगर सचिन को आउट कर लिया जाये तो आसानी से फाइनल मैच जीता जा सकता है. लेकिन सचिन आसानी से हार मानने वालों में से कहाँ थे. पारी की शुरुआत सौरभ गांगुली और सचिन ही करते हैं. शुरुआत धीमी की जाती है. लेकिन एक समय बाद सचिन का खौफ इन चेहरे पर दिखने लगता है.

सचिन इस मैच 134 रन की शानदार पारी खेलते हैं. Sachin Tendulkar BEST :  सचिन के बल्ले से निकली, उनके करियर की यह बेस्ट पारी थी. इसी के दम पर टीम इंडिया फाइनल जीतने में भी कामयाब होती है.

इस तरह से भारत कोका-कोला कप अपने नाम कर लेता है.

सचिन तेंदुलकर की इस शानदार पारी को आप कितनी ही बार देख लीजिये लेकिन इससे आपका दिल नहीं भरेगा.

निश्चित तौर पर आप अब आगे इस मैच की भी हाइलाइट्स देखने की सोच रहे होंगे, तो देर किस बात की, देखिये-देखिये… अगर Sachin Tendulkar BEST देखना चाहते है तो ये video देखना भुत जरूरी है.

 

Article Categories:
क्रिकेट