ENG | HINDI

Twitter पर छाया “साल एक शुरुआत अनेक“

narendra-modi

ट्विटर में “ साल एक शुरुआत अनेक” टॉप ट्रेंड कर रहा है.

क्यूँ?

क्योंकि मोदी सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. और अब सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवा रही हैं. एक साल में क्या- क्या काम किये गए? अपने किये वादों में कितने वादे पूरे हुए? लोगो के साथ सीधे जुड़ने का एक अहम् साधन सोशल मीडिया है, जिसका प्रयोग भारतीय जनता पार्टी काफी अच्छे से करती है.

नरेन्द्र मोदी और उनके सरकार के मंत्री जनता से सीधे ट्विटर के जरिये बात करते हैं.

हालिया राजनितिक घटनाओं का विश्लेषण करें तो हम देख सकते हैं की हाल फिलहाल में सोशल मीडिया का राजनीति पर कितना प्रभाव पड़ा है. अब लोग नेताओं के प्रति अपना प्यार और गुस्सा सीधे फेसबुक, ट्विटर या ब्लॉग के जरिये निकालते हैं.

नरेन्द्र मोदी युवाओं के साथ चलने की बात करते हैं. और बात क्या करते हैं अपने कार्यों से दिखाते भी रहते हैं की उनका दिल अभी भी युवा ही है. समय समय पर मोदी सेल्फी लेते दीखते हैं और उसे ट्विटर पर अपलोड भी करते हैं. सोशल मीडिया को उन्होंने लोगो के साथ जुड़ने का एक हथियार बनाया.

एक वक़्त ऐसा आया की मेनस्ट्रीम मीडिया को भी सोशल मीडिया ने अप्रासंगिक बना दिया.

अपनी उपलब्धियां गिनाने का ऐसा मौका मोदी सरकार कैसे छोडती.

तो इधर मोदी सरकार के सत्ता में 365 दिन हुए और उधर उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी. जनता को बताने लगे की वाकई अच्छे दिन आ गए हैं.

वही सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने साल एक शुरुआत अनेक नाम से देश भर में मल्टीमीडिया एक्जीबिशन की शुरुआत  की है.

ताकि इस एक्जीबिशन के जरिये वो जनता तक अपनी उपलब्धियां पहुंचा सके.

Article Categories:
विशेष