संबंध

दो बहनो के रिश्ते की कोमलता का एहसास

रिश्ते हमारे जीवन की एक बहुत ही मज़बूत बुनियाद होते हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि रिश्ते  हमारे व्यक्तित्व निर्माण में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं. एक माँ से उसके बच्चे का रिश्ता या एक पिता का उसके बेटे से रिश्ता, ज़िंदगी में बहुत महत्व रखता है.

ऐसा ही एक रिश्ता होता है दो बहनो का. एक बड़ी बहन किसी भी छोटे भाई या बहन के लिये अपनी माँ की परछाई समान होती है. उसमे भी अपनी छोटी बहन के प्रति ममता और दुलार का भाव होता है.  हम भले ही कितना ही लड़ ले पर वो प्यार कभी छुपाये नहीं छुपता.

Relationship between sisters

जब बहुत सी चीज़ें ऐसी होती हैं जो हम अपने माता पिता को नहीं बता सकते, तो एक बड़ी बेहेन ही है जो आपकी हर दिक्कतों में आपका साथ देने से पीछे नहीं हटती है.

साथ घूमना, एक ही कमरे में साथ रहना, हर छोटी बड़ी बातों पर रूठना और मनाना, इन्ही सारी चीज़ों से मिलकर हमारे बचपन की यादें बनी हैं.

Two young sisters

वो दीदी ही तो थी जिसने हमें माँ की डांट से न जाने कितनी बार बचाया होगा. स्कूल के किसी भी प्रॉजेक्ट में हाथ बताना जैसे एक नियम था.

Two sisters

हर छोटी-छोटी बात पर लड़ना और फिर रूठना-मनाना जैसे एक रिवाज़  होता है जो दो बेहनो से कभी कोई नहीं छिन सकता. एक वक़्त वो भी आता है जब छोटी बहन, बड़ी बहन को कंधा देती है ताकी वो मिलकर उस मुसीबत का सामना कर सके. दो बहनो की सबसे मुश्किल घड़ी आती है जब दोनो के जुदा होने का वक़्त आता है. बिदाई का वक़्त ऐसा वक़्त होता है जब पुरानी सारी यादें जैसे आँखों के सामने आती है और तब हमें इस सुन्दर रिश्ते की अहमियत का एहसास होता है.

Sister’s Bidaai

हम जब इस दुनिया मे आते हैं तो भगवान कुछ रिश्ते हमारे लिये बना के भेजते हैं, उनका निभाना हमारे उपर छोड़ देते हैं. उम्मीद है कि आप इस रिश्ते को ताउम्र सहेज कर रखें.

Prachi Karnawat

Share
Published by
Prachi Karnawat

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago