ENG | HINDI

लोग जिम क्यों जाते हैं? पता है? ये रहे 8 बड़े ही अजीबोग़रीब कारण!

People go to gym

बॉलीवुड सितारों की फ़िट बॉडी और सेहत को लेकर जागरूकता की वजह से देश में हज़ारों जिम खुल चुके हैं, बहुत से लोगों ने जिम की मेम्बरशिप ले ली है और जिम जाना धीरे-धीरे हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा बनता जा रहा है|

लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो जिम सेहत के लिए नहीं जाते, उनके कारण कुछ अलग ही हैं!

लोग जिम क्यों जाते हैं? आईये बताऊँ 8 अजीबोग़रीब कारणों जिनकी वजह से लोग जिम जाया करते हैं:

1) मल्टीटास्किंग के लिए

जी हाँ, सिर्फ़ वर्जिश ही नहीं, जिम में लोग और भी बहुत काम करते हैं जिस में से मुख्य काम है अपना ऑफ़िस का काम निपटा लेना! एक तरफ़ वेट उठाते हैं, दूसरी तरफ़ अपने स्मार्ट फ़ोन से मेल भेजते हैं या फ़ोन करके अपने कर्मचारियों या ग्राहकों से काम की बात भी कर लेते हैं!

multitaskingkeliye

1 2 3 4 5 6 7 8