Categories: बॉलीवुड

रणबीर कपूर की 9 फ़िल्मों के मशहूर कॉमेडी इमोशनल और रोमांटिक डायलॉग

कॉमेडी, रोमांस और इमोशन शायद ही कोई एक्सप्रेशन होगा जो रणबीर कपूर बढ़िया तरीके से एक्सप्रेस ना कर पाते हो.

तभी तो उन्हें वर्सेटाईल यानि बहुमुखी प्रतिभा का धनी कहा जाता हैं.

आईए पढ़िए रणबीर कपूर की 9 फ़िल्मोंं के मशहूर डायलॉग

1.  सांवरियां

“बिना खड्डे के रास्ते नहीं होते है, और बिना दुख के जिंदगी”

 

2.बचना ए हसीनो
“लव जब होता है, जिसको होता है दुनिया बदल देता है. किस्मत अच्छी हो तो तुम्हें वो प्यार मिल ही जाता है, एक ही शॉट में मेरी बात और है, मैं तो किलर हूं , मुझे ये प्यार तीन बार मिला. माही अमृतसर की सबसे रोमांटिक लड़की, और हम मिले कहा ? दो दिलों का मेल, ऑन रेल
राधिका, रांची की एक स्मॉल टाउन गर्ल, और मेरी लिविंग गर्ल-फ्रेंड, कूल है ना” ?

 

3.  वेक-अप सिड
कोंकणा-“आई नो बट मैं तुम्हें जानती भी नहीं हूं”
रणबीर-“जानता तो मैं भी नहीं तुम्हें”
कोंकणा-“लिसन इट्स नॉट लाईक देट आई एम गोईंग टू स्लीप विद यू”
रणबीर -“ओह मैंने कब कहा कि आई वांट टू स्लीप विद यू”

 

4.  अजब प्रेम की गजब कहानी-

रणबीर -“इस बहाने हमारी दोस्ती तो हो गई”
कैटरीना-“वो कब हुई ? तुम मेरा साथ दोगे”
रणबीर-” हमेशा जेनी ….नो कॉम्पलीमेंट्स …नो डिमांड्स”

 

5.  रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ़ दी इयर

रणबीर-” रिस्क तो स्पाईडरमेन को भी लेना पड़ता है… मैं तो फिर भी सेल्समेन हूं”

 

6.रॉकस्टार-
रनबीर-“बात करनी है”
नर्गिस- “किस बारे में ?”

रणबीर-“एक्चुली तू ना बड़ी कूल लगती हैै मुझे. ये कहना था. और हॉट भी कितनी है तू. कमाल कॉम्बो है हॉट कूल सेम टाईम…”

 

7.  अंजाना- अंजानी

1.”मरने के लिए तुम्हें कितने भी रीज़न मिल जाए लेकिन जीने के लिए एक वजह ही काफी है”

2.”लड़कियां हमेशा एक दूसरे से ऐसे क्यों मिलती है… जैसे अभी-अभी पागलखाने से निकली हो”

 

8.  ये जवानी है दीवानी

1.  “तुम्हारे जैसी लड़की फ्लर्ट के लिए नहीं इश्क के लिए बनीं है और इश्क मेरी सेहत के लिए अच्छा नहीं है.”

2.  “तुम पहले भी इतनी ही खूबसूरत थी या वक्त ने किया हंसी सितम”

3.  “वक्त रुकता नहीं, बीत जाता है और हम खर्च हो जाते है. इससे पहले की मैं खर्च हो जाउं, मैं अपना वक्त तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं”.

 

8.रॉय

“हम इंसान हमेशा किसी और की जिंदगी चुराके जीना चाहते है…. ये फ़ितरत है हमारी… और मैं तो हूं ही चोर”

रणबीर कपूर  की पिछली दो मूवीज़ रॉय जिसमें उनका कैमियो रोल था और बॉम्बे वेलवेट कुछ ख़ास नहीं चली लेकिन फ़िल्म हिट हो या फ्ल़़ॉप उनकी फ़िल्मों के डायलॉग हमेशा हिट रहते हैं.

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago