ENG | HINDI

ये गलत है बॉस! कोई ऐसा केक काटता है क्या? राजनीती में कुछ भी…

राज ठाकरे का जन्मदिन

हमारे देश में धर्म की राजनीति खूब की जाती है और तब कही जाकर चुनाव में नेता जीत भी हासिल कर पाते है.

एक दुसरे के प्रति प्रहार करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते, फिर चाहे मौसम कोई भी क्यों ना हो.

महाराष्ट्र की राजनीति की बात करे तो अभी तक मराठी बनाम उत्तर भारतीय का मुद्दा चुनाव में श्रेष्ठ था और इस मुद्दे पर ही सभी वर-पलटवार करते थे. पर आजकल हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा गरमाया हुआ है. प्रतिदिन मराठी दलों के नेता और मुस्लिम दलों के नेता आपस में लड़-झगड़ रहे है.

ये वो सब कर रहे है जो अखबारों की सुर्खिया बने.

अब यही तस्वीर देख लीजिए, जो अभी ताज़ा-ताज़ा वायरल हुई है.

राज ठाकरे का जन्मदिन था – इस तस्वीर में केक है और केक पर एक मुस्लिम समुदाय के नेता की तस्वीर लगाईं है, जिसे चाकू से काटा जा रहा है.

owaisi_taj

केक पर लगाईं गई ये फोटो मुस्लिम समुदाय पार्टी ‘एमआईएम’ के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की है.  मौक़ा है मराठी समुदाय के नेता यानि मनसे पार्टी के चीफ राज ठाकरे का जन्मदिन.

14 जून के दीन राज ठाकरे का जन्मदिन था. इस मौके पर देखिए राज ठाकरे किस तरह अपनी भड़ास निकाल रहे है.

raj thakre ne vake kata

आप इस तस्वीर में साफ़ देख पा रहे है कि किस कदर राज ठाकरे, मुस्लिम समुदाय पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर वाली केक काट रहे है. इतना ही नहीं, केक काटने के बाद राज ठाकरे ने मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि, ‘जो भी भारत माता की जय नहीं बोलेगा, उसे हम इसी तरह काट डालेंगे’

दरअसल दोनों ही नेताओं के बीच का विवाद बहुत पुराना है.

S26

असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम पक्ष के वोटरों को लुभाने के लिए कुछ भी बयानबाजी दे जाते है.

हाल ही में उनका एक बयान बड़ा विवादित हुआ. दरअसल अपने भाषण में उन्होंने कह दिया कि ‘ऐसा कही नहीं लिखा है कि भारत में रहना है तो भारत माता की जय बोले.. मै तो नहीं बोलूंगा और आप भी नहीं बोलेंगे, जो करना है कर लो’

उनके इस बात का मनसे पार्टी के चीफ राज ठाकरे ने विरोध किया था और इस विवादित बयान ने महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश के राजनिती में काफी दिनों तक हडकंप मचाए रखा था.

कई पार्टियों ने इस पर महीनो बहस भी की.

फिलहाल काफी दीनो से ये विवाद शांत था, पर राज ठाकरे के जन्मदिन का ये केक मसले को यकीनन रिफ्रेश कर देगा.

अब देखना होगा कि इस पर असदुद्दीन ओवैसी क्या जवाब देते है.