ENG | HINDI

चलती ट्रेन में मुश्किल बस रेलवे मंत्रालय को करो ट्वीट और प्रोब्लम सोल्व ये है अच्छे दिन

Indian railway

ट्विटर से रेल मंत्रालय द्वारा सहायता की दूसरी घटना में एक पुत्र अपने बीमार पिता के साथ सफर कर रहे थे.

narendra modi- suresh prabhu

पंकज जैन नामके इस व्यक्ति ने रेल मंत्रालय को ट्वीट करके सहायता मांगते हुए कहा कि क्या मेड़ता स्टेशन पर ट्रेन 3 की जगह 10 मिनिट के लिए रुक सकती है और क्या ट्रेन के पास एक व्हीलचेयर का इंतजाम हो सकता है उनके बीमार पिता के लिए.

रेलवे मंत्रालय ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पंकज के बीमार पिता के लिए स्टेशन पर न सिर्फ व्हील चेयर का इंतजाम किया अपितु पंकज की इच्छा के अनुसार ट्रेन को 10 मिनिट तक रुकवाया.

जिससे उनके पिता को बिना किसी तकलीफ के ट्रेन से उतारा जा सके. जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो पंकज के कोच के सामने रेलवे के अधिकारी और सहायता करने के लिए कुली व्हील चेयर के साथ खड़े थे.

ये था वो ट्वीट जिसमे पंकज ने अपने पिता के लिए सहायता मांगी थी.

देखा आपने जहाँ एक ओर सोशल मीडिया और समाचार चैनल छोटी छोटी घटनाओं को भी मज़हबी रंग फैला कर देश का माहौल खराब कर रहे है वही सुरेश प्रभु जैसे मंत्री आम आदमी से ना सिर्फ सीधा संवाद स्थापित कर रहे है अपितु सिस्टम में परिवर्तन लाकर समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए भी तत्पर है.

1 2 3 4 5 6