ENG | HINDI

महाराष्ट्र के विधायक चैनसुख संचेती की 10 खूबियाँ

10.  श्रेष्ठ वक्ता:-

राजनीति की सबसे प्राइमरी जरूरत होती है अच्छा वक्ता होना. एक अच्छा वक्ता ही जनता के साथ आसानी से जुड़ सकता है. और संचेती एक अच्छे वक्ता हैं.1990 में संचेती भाजपा के राष्ट्रीय एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य रहे. उसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने देश भर के लिए 40 स्टार प्रचारकों की नियुक्ति की, जिसमे संचेती की भूमिका भी अग्रणी थी.

6

तो ये हैं महाराष्ट्र मलकापूर से भाजपा विधायक चैनसुख संचेती की खूबियाँ. राजनेताओं के बारे में नकारात्मक ख़बरें तो हमेशा ही पढने को मिलती रही हैं. पर हमारी तरफ से एक नयी शुरुआत करने का प्रयास है जहाँ हम अच्छे लोगो के अच्छे कामों की बात करें. वो कहते हैं न की बहुत ज्यादा नेगेटिव एनर्जी आपके आस पास के माहौल को ख़राब कर सकती है.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10