ENG | HINDI

पंजाबी कुड़ियाँ ज़्यादा सोणी या बंगाली बालाएँ भालो शुंदोर?

pun-bengpunjabi-bengali

5) कला

जहाँ एक तरफ पंजाबी कुड़ियाँ गिद्दा-भंगड़ा दाल के, अपनी कमरिया लचका के लड़कों को पागल बना देती हैं, वहीं बंगाली लड़कियों की सुरीली आवाज़ कानों में मिश्री घोल देती है|

kala

तो फ़ैसला कैसे होगा?

देखो दोस्तों, सुंदरता सिर्फ़ शारीरिक नहीं, मन की भी होती है! स्वभाव की बात करें तो पंजाबी लड़की हो या बंगाली, दोनों ही निडर और बेधड़क होती हैं| पंगा लिया तो यूँ सबक सिखाएंगी कि पप्पा जी भी बचा नहीं पाएँगे! पर इसका यह मतलब नहीं कि स्वभाव की मीठी नहीं होतीं! जी नहीं हुज़ूर, बहुत ही मीठी होती हैं, प्यार लुटाने वाली होती हैं और जान देने-जान लेने वाली भी होती हैं!

ऐसा लग रहा है जैसे बात फ़र्क निकालने की नहीं, समानताएँ गिनवाने की हो रही है| पर क्या करें, अब दोनों की बात ही इतनी निराली है कि दोनों में से किसी एक की भी बुराई या कमी निकल ही नहीं पा रही!

दोस्तों, यह बड़ा ही मुश्किल काम है! एक तरफ रसगुल्ला और दूसरी तरफ जलेबी! अब पूछो कि कौन सी मिठाई अच्छी है? अरे यार दोनों मिठाईयों का आपस में कोई मुक़ाबला ही नहीं है! दोनों दिल को ख़ुशी पहुँचाती हैं और दोनों ही अति-उत्तम हैं!

अगर आपको कोई फ़र्क समझ आये तो बता देना!

हमारी तरफ तो से दोनों ही जगह की लड़कियाँ नंबर 1 हैं! प्यार और इज़्ज़त करो इनकी, फिर देखो कैसे आपके जीवन में नए रंग भर देंगी!

1 2 3 4 5