ENG | HINDI

जानती है जंक फूड के साईड इफ़ेक्ट, फिर भी करेगी प्रियंका इसका प्रचार. जानिए किन-किन सेलिब्रिटीज़ ने मोड़ा अपनी जिम्मेदारी से मुंह

feature

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, और माधुरी दीक्षित ने मैगी को हैल्दी फूड कहा था, ये जानते हुए भी कि इसमें कुछ हानिकारक तत्व मिले हुए हैं.

जिसकी वजह से इन सेलिब्रिटीज़ को नोटिस भी भेजा गया था.

मैगी विवाद की चिता ठंडी हुई भी नहीं कि प्रियंका चोपड़ा ने जंक फूड के साईड इफ़ेक्ट जानते हुए एक बार फिर नूडल्स और जंक फूड का समर्थन करके आग में घी डालने का काम कर दिया हैं.

बकौल प्रियंका “जब हम किसी उत्पाद के विज्ञापन के लिये किसी कंपनी से करार करते हैं तो उसमें उत्पाद की पूरी जानकारी दी जाती है. लेकिन यह उस कंपनी की जवाबदारी होती है कि जो जानकारी करार में दी गयी है वह पूरी तरह से सत्य और कानूनी तौर पर सही हो. इसमें कलाकारों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि आखिरकार यह उत्पाद सरकार से लाइसेंस और अनुमति के बाद ही बाजार में ब्रिकी के लिए आते हैं.”

बॉलीवुड कलाकारों द्वारा जंक फूड के विज्ञापन या किसी भी तरह से समर्थन करने पर उठे विवाद पर अभिनेत्री ने कहा,’ यदि मुझे पता होगा कि कोई उत्पाद खराब है तो मैं निश्चित तौर उसका प्रचार कभी नहीं करुंगी लेकिन यदि हमें (कलाकारों) इसकी जानकारी नहीं है तो इसके लिये हमें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.’

प्रियंका ने आगे भी कहा “आखिरकार सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही इन उत्पादों का निर्माण होता है.” उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि यदि इसके बाद भी लोगों को पता चलता है कि कोई उत्पाद खराब है तो लोगों को खुद ही उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.

priyankarajnigandha

चलिए मान लेते हैं कि हो सकता है कि प्रियंका को जंक फूड के साईड इफ़ेक्टस के बारे में पता नहीं हो,लेकिन क्या उन्हें इतना भी नहीं पता कि रजनीगंधा का नाम जर्दा और गुटखा बेचने वालों का एक ब्रांड नेम बन चुका हैं. इस बारे में भी प्रियंका ने ये दलील दी थी कि उन्होंने सिर्फ इलायची का ही विज्ञापन किया था ना कि पान मसाला को प्रमोट किया था .प्रियंका  कि गर ये बात भी मान ली जाए तो क्या उनको ये भी नहीं पता कि शराब का सेवन स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है.

वो टीचर्स अचीवमेंट अवार्ड भी ले चुकी हैं जिसका आयोजन ग्लोबल स्पीरिट एंड वाईन इंक ने किया था जो अल्कोहल की एक प्रमुख निर्माता हैं.

priyankateachers

प्रियंका सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं हैं, उन्हें 2010 में चाईल्ड राईट के लिए यूनिसेफ़ का सद्भावना दूत भी नियुक्त किया गया हैं. एक सोशल वर्क से जुड़े होने के नाते वो पूरी तरह अपनी जिम्मेदरी से पल्ला नहीं झाड़ सकती.

सेलिब्रिटीज़ को कई बॉलीवुड फ़ैन्स किसी आदर्श से कम नहीं मानती हैं. चाहे उनकी स्टाईल हो या उनकी कही गई एक-एक बात को फॉलोअर ब्लाईंडली फॉलो

करते हैं.

आईए जानते हैं किन सेलिब्रटिज़ ने किया स्वास्थ के लिए हानिकारक प्रोडक्ट का प्रचार-

अक्षय कुमार

खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार प्रीमियर रॉयल स्टेग ब्रांड को प्रमोट कर है. जो कि एक फ़ेंमस व्हिस्की ब्रांड हैं.

akshaysignature

 

शाहरुख़ ख़ान-

बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ ख़ान ने प्रमोट किया रॉयल स्टेग अल्कोहल ब्रांड को.

srkroyalstag

 

अजय देवगन

ज़ख्म और लेजेंट ऑफ भगत सिंह जैसी संजीदा फ़िल्मों में काम कर चुके अजय देवगन भी विमल पान मसाला का विज्ञापन कर चुके हैं.

ajaydevgan

इंडियन आडियंस फ़िल्म स्टार्स को सिर्फ एंटरटेनर के तौर पर नहीं लेते जबकि भगवान की तरह पूजते भी हैं. ऐसे में उनसे ये उम्मीद की जा सकती हैं कि वो कुछ ऐसे ब्रांड्स को प्रमोट ना करे जो सेहत के लिए हानिकारक हो.