विशेष

पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु का कारण बनी थी उनकी पत्नी ! पत्नी, धोखा और भारत माता ने खो दिया अपना लाल

वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की पत्नी जो पहले उनकी प्रेमिका थी उनका नाम संयोगिता था.

आप सब इस सत्य से भलीभांति परिचित भी होंगे और सभी ने इनकी प्रेम कहानी के किस्से भी सुन ही रखे होंगे.

लेकिन क्या आपको पता है कि पृथ्वीराज की मृत्यु का कारण उनकी पत्नी ही रही थी. निश्चित रूप से आप यह नहीं जानते होंगे.

तो आज हम इस राज से पर्दा हटाने वाले है.

कहानी के अंत में जाने से पहले कहानी की शुरुआत जानना भी जरूरी होता है. इसलिए आपको पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की अमर प्रेम कहानी को पूरा समझना चाहिए.

जब संयोगिता की नजर एक बार पृथ्वीराज चौहान पर गयी थी

संयोगिता, कन्नौज के राजा जयचंद राठौर की पुत्री थी. एक बार कन्नौज में एक चित्रकार अपनी बने हई सभी आर्ट्स महल के लोगों को दिखा रहा था. तब संयोगिता की नजर पृथ्वीराज चौहान की एक चित्रकला पर गयी. कहते हैं कि संयोगिता पहली नजर में पृथ्वीराज को देखते ही अपना दिल दे बैठी थी.

जब संयोगिता का हुआ स्वयंवर

संयोगिता के विवाह हेतु राजा जयचन्द ने स्वयंवर का आयोजन किया था, जिसमें कई राजा-महाराजाओं को निमंत्रित किया गया, लेकिन पृथ्वीराज से मन-मुटाव नाराजगी के कारण उनको निमंत्रण नहीं भिजवाया गया और पृथ्वीराज ने उपस्थिति के रूप में द्वारपाल के पास अपनी प्रतिमा लगवा दी थी. ऐसा बोला जाता है कि पृथ्वीराज चौहान भी संयोगिता की एक झलक तस्वीर में ही देख चुका था क्योकि उसी चित्रकार ने संयोगिता की एक अति सुन्दर तस्वीर बनाकर पृथ्वीराज को दिखाई थी.

स्वयंवर का कार्यक्रम शुरू हुआ तो संयोगिता को कोई भी पसंद नहीं आया.

वह एक-एक कर आगे बढ़ती रही और अंत में उसने पृथ्वीराज राज चौहान की प्रतिमा के गले में ही माला डाल दी. यह देख पिता जयचंद्र को काफी गुस्सा आया किन्तु द्वारपाल के साथ में तब पृथ्वीराज भी खड़े हुए थे. वह सभा में उपस्थित हुए और राजा जयचंद्र से उनकी पुत्री का हाथ माँगा. किन्तु वह राजी नहीं हुए इसलिए पृथ्वीराज-संयोगिता को उठाकर दिल्ली के लिए चल दिए थे. राह में संयोगिता के लिए एक युद्ध भी हुआ था, जिसे बड़ी आसानी से दिल्ली के राजा जीत लेते हैं.

बाद में बेटी अगवा करने का बदला लिया पिता जयचंद्र ने

तो जो चीज जितनी खुबसूरत होती है वह उतनी घातक भी सिद्ध होती है. जब पृथ्वीराज चौहान से मोहम्मद गोरी 17 बार मुंह की खा चुका था तो अंत में उसको जयचंद्र की मदद मिली थी. जयचंद्र अपनी बेटी से भी खफा था. इसने पृथ्वीराज के सारे राज गोरी को बता दिए और युद्ध में मदद के तौर पर अपनी सेना भी मोहम्मद गोरी को लड़ने के लिए दी थी.

गोरी 18 वी बार दिल्ली पर हमला कर रहा था और जयचंद्र ने अपनी बेटी से विवाह करने का बदला इस महान और वीर योधा से लिया.

प्रेम की खातिर पृथ्वीराज ने जयचंद्र से दुश्मनी बना ली थी और इसी कारण एक बड़ा धोखा, पृथ्वीराज चौहान को शहीद बना देता है.

 

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago