ENG | HINDI

“पीके” ने चीन में बजाया डंका- किया 100 का आंकड़ा पार

जवारलाल नेहरु ने “हिंदी चीनी भाई-भाई” का नारा दिया था..

पर भारत और चीन के रिश्ते कभी भी बहुत बेहतर नहीं रहे. हाँलांकि नरेन्द्र मोदी के आने के बाद और उनके चीन के प्रीमियर से मधुर सम्बन्धों के कारण रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं.

और अगर इसे फिल्मो के जरिये और बेहतर बनाया जा सके तो फिर बुराई ही क्या है? खासकर तब जब चीन में भारतीय पिक्चरें पसंद की जा रही है..

और अब तो अगर हिट का पैमाना 100 करोड़ का आंकड़ा है, तो भारतीय पिक्चर हिट भी हो रही है.

सुपरस्टार आमिर खान ने भारतियों के दिलों पर तो राज किया ही है. पर अब चीनीयों के दिलों में भी अगर कोई खान राज कर रहा है तो वो है आमिर खान… यहाँ तक की चीन में हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी को भी आमिर खान पछाड़ रहे हैं.

आमिर के “पीके” ने नया रिकॉर्ड बनाया है और “पीके” के चीनी वर्जन ने 1.6 करोड़ डॉलर कमाए हैं. अगर भारतीय रूपए में इसका आकलन किया जाए तो ये करीब 102 करोड़ रुपये होते हैं. मतलब अब तक तो भारत में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड में राज किया जाता था. पर अब तो चीन में भी आमिर ने कमाल कर दिया..

अब तक ये कमाल कोई नहीं कर सका.

चीन में पीके को जॉर्ज क्लूनी के “टुमारोलैंड” से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.. 22 मई को “पीके” चीन में 5000 स्क्रीन्स में रिलीज़ की गयी और अब तक इसने 10 करोड़ युआन का बिजनेस कर लिया है…

आमिर खान की “थ्री इडियट्स” ने भी चीन में दर्शकों को खूब लुभाया था.

और जब “पीके” के प्रमोशन के लिए आमिर चीन गए, तब जैकी चैन ने भी आमिर की जमकर तारीफ़ की थी.

जैकी चैन की सभी फ़िल्में भारत में काफी चाव से देखी जाती है.. पर हालिया दौर देखे तो भारतीय फिल्मे भी चीन में पसंद की जा रही हैं.

भारत चीन के रिश्तों को कम से कम फिल्मो के साथ जोड़ा जाये या बेहतर बनाने की कोशिश की जाये, इसके लिए दोनों देशों के बीच तीन फिल्मों को बनाने का अनुबंध किया गया है..जिसमे दोनों देशों के कई बड़े सितारे काम करेंगे.

आइये रिश्तो के इस नए दौर में हम उम्मीद करे कि एक दुसरे देशों की फ़िल्में भी संबंधो को और प्रगाढ़ करने का एक नया जरिया बन कर उभरे..

और भारत चीन के रिश्ते नयी उचाईयों को छुए..

Article Categories:
विशेष