ENG | HINDI

इन 8 तस्वीरों ने भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाया

भारत देश

आज भारत देश दुनिया के उन देशों में शुमार है जो शक्तिशाली हैं.

लगातार यहाँ के प्रधानमंत्री ये कोशिश कर रहे हैं कि देश को नई ऊंचाई दी जाए, इसके लिए वो भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इस कोशिश में देश सफल भी हो रहा है. देश कदम दर कदम आगे ही बढ़ा है.

विज्ञान के क्षेत्र में भी देश इतने आगे बढ़ गया है कि उसकी तुलना शक्तिशाली देशों में से हो रही है.

आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे, जिसे देखते ही आपको भी यकीन हो जाएगा की आखिर क्यों देश का नाम हो रहा है.

बचपन में आपने भी आकाशगंगा की कहानी बहुत सुनी होगी. वही आकाशगंगा जो सफ़ेद रंग की दिखाती है. भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के एक दल ने आकाशगंगाओं का एक बहुत बड़ा समूह खोजा है, जिसका आकार अरबों सूर्यों के बराबर है.

19 अप्रैल, 1975 भारत देश का पहला उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ जिसे सोवियत संघ द्वारा शुरू किया गया था. ये गणितज्ञ आर्यभट्ट के नाम पर रखा गया था. इसने 5 दिन बाद काम करना बंद कर दिया था. लेकिन ये अपने आप में भारत के लिये एक बड़ी उपलब्धि थी.

दुनिया की सबसे तेज़ और सबसे भयानक एंटी शिप क्रूज़ मिसाइल के रूप में इसे बनाया भारत देश ने.

इस तस्वीर में आप जो देख रहे हैं उसे एटोमिक क्लॉक कहते हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक Atomic Clock विकसित की है जिसका इस्तेमाल नैविगेशन सैटलाइट्स में किया जाता है ताकि सटीक लोकेशन डेटा मिल सके.

इंडिया ने दुनिया का सबसे भारी राकेट  GSLV MK-3 लॉन्च करके देश को शक्तिशाली बनाया.

इस लडके ने दुनिया का सबसे हल्का और छोटा सेटेलाइट बनाकर भारत देश का नाम रोशन किया.

यह इंडिया का पहला स्वदेशी कंप्यूटर. ‘परम’ भारत का पहला स्वदेशी सुपरकंप्यूटर.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा एक ही रॉकेट के माध्यम से रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफ़ल प्रक्षेपण करने वाला इंडिया भारत दुनिया का पहला देश बन गया है.

इसी तरह देश विकास करता रहे और देश का नाम रोशन होता रहे. देश मज़बूत होगा तो हर भारतीय को गर्व होगा.