ENG | HINDI

आजादी की रात को पंडित जवाहर लाल नेहरु ने किये थे ये वादे जो उन्हों ने कभी पूरे नहीं किये !

पंडित नेहरु के वादे

14 अगस्त की रात को जब देश को आजादी मिली थी तो उस समय में सबसे पहला भाषण पंडित जवाहर लाल नेहरु ने ही दिया था.

उस रात को हजारों लोग स्वतंत्र देश में पहली बार किसी भारतीय नेता का भाषण सुन रहे थे. लोगों को उस समय भी आज सी उम्मीदें थीं. गरीब और शोषित लोगों को लग रहा था कि अब तो शायद हमारा भाग्य बदलने वाला है.

लेकिन आज तक भारत का भाग्य ही नहीं बदल पाया है.

आजादी के इस मौके पर आइये पढ़ते हैं पंडित नेहरु के वादे – उस रात को पंडित नेहरु ने जनता से कौन-कौन से वादे किये थे –

पंडित नेहरु के वादे –

1. देश से गरीबी दूर करने का वादा किया था

नेहरु ने देश को संबोधित करते हुए, सबसे ज्यादा जोर करीबी को दूर करने पर दिया था. नेहरु के पास वैसे गरीबी दूर करने का कोई प्लान नहीं था लेकिन उस समय यह बात कहनी काफी जरुरी थी. तबसे लेकर आज तक लालकिले से गरीबी को हर प्रधानमंत्री सलामी दे रहा है.

पंडित नेहरु के वादे

1 2 3 4 5 6 7 8