ENG | HINDI

पाकिस्तान ने मोदी की कीमत लगायी सिर्फ़ १०० करोड़ रुपये! यह औक़ात का मामला है क्या?

siraj-ul-haque

पाकिस्तान की औक़ात आख़िर सामने आ ही गयी!

जी हाँ, बड़ी-बड़ी बातें हाँकने वाला हमारा पडोसी देश सिर्फ़ बातें ही करना जानता है|

वरना विश्व-भर से, ख़ासतौर पर अमरीका से भीख मांग कर जीने वाले इस देश की औक़ात दो पैसे की भी नहीं है!

हाल ही में पाकिस्तान के एक सभासद सिराज-उल-हक़ ने हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पकड़ने की कीमत १०० करोड रुपये लगाई है! पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में जनता को भारत के ख़िलाफ़ भड़काते हुए उन्होंने ये बात कही कि जो भी मोदी को पकड़ के लाएगा, वो ख़ुद उसे इनाम देंगे| मतलब मोदी न हुए, सूजी का हलवा हो गया, कि लाओ भाई खिला दो और इनाम ले जाओ!

सिराज-उल-हक़ साहब बात कर रहे थे कि कैसे भारत ने हिज़्बुल मुजाहिदीन के सरगना सय्यद सलाहुद्दीन के सिर पर पूरे ५० करोड़ का इनाम रखा है और फिर भी उसे पकड़ नहीं पा रहे| बस, उसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मोदी के सिर पर भी इनाम रख छोड़ा|

पर कोई इन साहब से कहे कि भैया ज़रा थोड़ा हिसाब तो ठीक कर लो| एक तरफ आतंकवादी संस्था का सरगना और दूसरी तरफ देश का प्रधानमंत्री! क्या फ़र्क सिर्फ़ ५० करोड़ रुपये का है? मतलब अगर हम इन साहब कि बोली लगाएं जो कि एक मुख्यमंत्री भी नहीं हैं तो १०-२० करोड़ ही लगेगी? हैं क्या यह साहब? पाकिस्तान की जमात-ए-इस्लामी पार्टी के अध्यक्ष ही तो हैं! कौन सा इतना बड़ा तीर मार लिया इन्होने?

और चलिए एक बार मान लें कि १०० करोड़ ही है हमारे प्रधानमंत्री की कीमत तो कोई इन महाशय से पूछे कि इतने पैसे लाओगे कहाँ से?

देश तो उधार पर चल रहा है, अरबों-खरबों भीख मांग के अमरीका और जाने कहाँ-कहाँ से लाते हो| तो ये १०० करोड़ कौन-से ख़ज़ाने में से निकलोगे? बातें बड़ी-बड़ी, जेब में नहीं एक भी दमड़ी!

ऐसे नेताओं की वजह से ही पूरा देश बदनाम होता है| सारे पाकिस्तानी ऐसे बेवकूफ या हिंसक नहीं हैं पर ऐसे नेता दुनिया भर को ये बताते हैं कि आओ और हमारा मज़ाक उड़ाओ, हमारे देशवासियों को गालियाँ दो क्योंकि मैं एक बहुत बड़ा उल्लू का पट्ठा हूँ!

ऐसे नेताओं की गंवारों जैसी बातें कम हो जाएँ तो फिर भी एक उम्मीद है कि दोनों देशों में शान्ति कायम हो पाएगी! वरना तो उपरवाला ही मालिक है!