विशेष

ऐसे अश्लील विज्ञापन जिन्हें देखकर आपको भी आ जाएगी शर्म !

विज्ञापन आज सभी लोगों की जरुरत बन गया है।

आज हम कुछ भी खरीदते हैं उसपर विज्ञापन का प्रभाव रहता है।

दो साल का छोटा बच्चा भी अगर बिस्कुट की मांग करता है तो यह नहीं कहता है बिस्कुट चाहिए बल्कि यह कहता है कि मुझे पारलेजी या गुड्डे चाहिए। वह सनैक्स नहीं मांगता वह वो लेज या कुरकुरे मांगता है।

महिलाएं अपना ब्यूटी प्रॉडक्ट विज्ञापन को देखकर खरीदती है।

लेकिन अगर यही विज्ञापन ऐसे हो जिसे देखने में भी शर्म आ जाए तो क्या करना चाहिए।

हम कुछे ऐसे अश्लील विज्ञापन के बारे में बताएंगे जिस देखने के बाद आपकी आंखे शर्म से झुक जाएगी।

अश्लील विज्ञापन –

  1. अश्लीलता को बढ़ावा देने में सबसे पहले टीवी विज्ञापन कामसूत्र (1991) का नाम आता है। इस विज्ञापन में पूजा बेदी और मार्क रौबिनसन को एक शॉवर में उत्तेजित अवस्था में दिखाया गया है। सबसे पहले इसे दूरदर्शन पर प्रसारित करने पर पाबंदी लगा दी गई बाद में बाकी चैनलों ने भी इसे चलाने से मना कर दिया।

  1. 1995 में जूते की कम्पनी टफ सूज्स के प्रिंट एड ने तो अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी। इसमें प्रसिद्ध मॉडल मिलिंद सोमन और मधु साप्रे को बिल्कुल नग्न अवस्था में दिखाया गया। आपत्तीजनक स्थिति में खड़े इन मॉडल के शरीर पर एक इंच कपड़े का टूकड़ा नहीं था। उनके शरीर पर अजगर को लिप्टा दिखाया गया था।

  1. 1998 में विपाशा बासू और डीनो मोरिया के एक विज्ञापन ने फिर विवाद पैदा कर दिया। कलीडा के प्रिंट विज्ञापन में डीनो विपासा के अंडरगार्मेंटस को अपने दांतों से खींच रहे हैं। महिला के अधिकार से संबंधित एक संस्था के विरोध करने के बाद इस बंद कर दिया गया।

  1. बीसलेरी के एक एड को लोगों ने नकार दिया। इस विज्ञापन में युवा को सेफ सेक्स के मैसेज के जरिए पानी बेचने की कोशिश की गई थी।

  1. जींस के लिए बड़े ब्रांड के रुप में अपनी पहचान स्थापित करने वाली लिवाईस जींस ने तो अश्लीलता का खुला नाच किया। इस विज्ञापन में एक फैशन शो के दौरान अक्षय कुमार के जींस की जीप उनकी पत्नी अपने दांतों से खोलती दिखाई गई।

ये है अश्लील विज्ञापन – आईडिया सिम कम्पनी का 3जी का विज्ञापन 3जी पर बीजी., बॉडी स्प्रे ड्यू का विज्ञापन- जस्ट झटक हर, लक्स कूजी अंडरगार्मेंट्स का अपना लक पहल के चलो जैसे कई अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन हैं, जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया। लेकिन ऐसे अनेको अश्लील विज्ञापन और भी हैं जो प्रदर्शित होते रहे या जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया।

ऐसे उत्तेजित करने वाले अश्लील विज्ञापन आज प्रत्येक विज्ञापन दुनिया का अभिन्न अंग बन गए।

Yasir Arfat

Share
Published by
Yasir Arfat

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago