ENG | HINDI

देखिये सल्लू की पहुँच कहाँ कहाँ! सेंसर बोर्ड ने भाई के ऊपर चुटकुले बनाने पर भी रोक लगा दी है!

salman-khan-wallpaper

भाईयों और सल्लू भाई की बहनों…

आप को एक ताज़ा खबर सुना दें कि सल्लू भाईजान से डरने वालों कि List में एक नया नाम शामिल हो गया है!

और वो नाम है फिल्म सेंसर बोर्ड का!

जी हाँ, हाल ही की एक खबर के मुताबिक, भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माता कुंदन शाह को एक नोटिस जारी किया है जिस में उन को हुक्म दिया गया है कि सलमान खान के नाम से जोड़ कर जितने भी चुटकुले उन्होंने अपनी फिल्म “पी से पी एम तक” में डाले हैं, उन सब को हटा दिया जाए, सिनेमा हॉल में पिक्चर रिलीज़ करने से पहले!

“जाने भी दो यारों” और “कभी हाँ कभी ना” जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक कुंदन शाह को ऐसा आर्डर सेंसर बोर्ड ने क्यों दिया, इसके कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाये हैं, लेकिन जहां तक हम अंदाजा लगा सकते हैं, अगर सलमान हिट एंड रन केस के चलते देश के हाईकोर्ट की सलमान भाईजान के सामने कुछ नहीं चली तो सेंसर बोर्ड की तो बिसात ही क्या है भाई से पंगा लेने की, नहीं?

खैर, हाईकोर्ट हो या सेंसरबोर्ड, कोई भी डिपार्टमेंट सल्लू से डरे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता!

हाँ अगर देश के और भी कई डिपार्टमेंट जिन पर आम आदमी की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी पूरी तरह से निर्भर करती है, भाई से डरने लगें, तो शायद आम आदमी को कुछ फायदा हो सकता है!

बजरंगी भाईजान की… जय!!!