Categories: बॉलीवुड

अब एडल्ट फ़िल्म भी मुख्यधारा के सिनेमा में शुमार

हेट स्टोरी -3 का ट्रेलर लांच हो चुका जिसे लोगो ने काफी पंसद किया है.

ये हेट स्टोरी सीरिज की तीसरी फ़िल्म है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एडल्ट फ़िल्में सिर्फ बोल्ड सीन्स से भरी हुई ना होकर कहानी के मामले में भी दमदार है और मेनस्ट्रीम फ़िल्म्स के बाजार में अपनी अलग पहचान बना रही है.

1.  बीए पास-

शिल्पा शुक्ला के अभिनय से सजी इस फ़िल्म की काफी तारीफ हुई थी. ये फ़िल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने से उम्र में काफी छोटे युवक के साथ संबंध बनाती है.

    

2.  जिस्म-

ये फ़िल्म उन दिनों बनीं थी जब जॉन और बिपाशा एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस फ़िल्म के     सीन्स भी काफी सेंसुअस थे. साथ ही इसका म्यूजिक भी काफी हिट हुआ था. बिपाशा का बोला हुआ डायलॉग ये  जिस्म प्यार नहीं जानता उन दिनों काफी मशहूर हुआ था.

3.  जिस्म 2-

ये फ़िल्म लव ट्रायंगल पर बनीं थी इस फ़िल्म ने बोल्डनेस के मामले में जिस्म के पहले पार्ट को काफी पीछे छोड़ दिया. सनी लिओनी के टॉपलेस पोस्टर ने फ़िल्म को रिलीज के पहले ही चर्चा में ला दिया था.

4.  मर्डर-

इस फ़िल्म से ही सेक्स सीन्स से भरी फ़िल्में बोल्ड फ़िल्में बी ग्रेड की कैटगरी से निकलकर मेनस्ट्रीम फ़िल्मों में शामिल होने लगी. इस फ़िल्म में मल्लिका शेरावत ने कई किसिंग सीन्स दिए थे.

इस फ़िल्म के बाद ही इमरान हाशमी पर सीरियल किसर का टैग लग गया था. फ़िल्म की रिलीज के बाद कुछ लोगो ने इस फ़िल्म को जरुरत से ज्यादा बोल्ड बताया था.

5.  ग्रेंड मस्ती-

मस्ती के पहले पार्ट में बोल्ड सीन कम थे लेकिन बहुत सारे डबल मीनिंग संवाद थे. इस फ़िल्म की सफलता के बाद मस्ती को ग्रेंड मस्ती के  नाम से बनाया गया है. इस फ़िल्म में भी काफी सारे डबल मीनिंग संवाद थे. एल्डट फ़िल्मों के मामले में तो इसने इतिहास ही रच दिया. इस फ़िल्म ने पूरे 100 करोड़ की कमाई की थी.

6.  देव डी-

इस फ़िल्म में अभय देओल के कई हीरोइन्स के साथ बोल्ड सीन्स और बोल्ड टॉक दिखाई गई है. देवदास का ये मार्डन वर्जन लोगो को खूब पसंद आया.

7.  हेट स्टोरी 2-

आज फिर तुम पर प्यार आया है गीत वाली फ़िल्म हेट स्टोरी लोगो को खूब पसंद आई. इस फ़िल्म में जय भानूशाली और सुवरीन चावला की खूबसूरत जोड़ी पर फ़िल्माएं गए बोल्ड सीन्स पर कई लोगो की भवें तन गई थी.

वो जमाना गया जब बोल्ड मूवीज को लोग बी ग्रेड फ़िल्म में शुमार करते थे.

अब इन फ़िल्मों ना सिर्फ बेहतरीन म्यूजिक होता है बल्कि कहानी पर भी ध्यान दिया जाता है.

एडल्ट फ़िल्म का बाजार आजकल काफी गर्म है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago