ENG | HINDI

नीता अंबानी – जानिए एक मामूली टीचर से नीता अंबानी बनने तक का सफर !

नीता अंबानी

नीता अंबानी – एक ऐसी शख्सियत है जिसे आज पूरी दुनिया जानती है.

नीता अंबानी का नाम दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार है.

नीता अंबानी के पति मुकेश अंबानी भारत के सबसे मशहूर और अमीर उद्योगपतियों में शामिल हैं. नीता अंबानी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की सह-मालकिन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन भी हैं.

नीता अंबानी आज एक कामयाब महिला उद्यमी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि धीरूभाई अंबानी की बहु और मुकेश अंबानी की पत्नी बनने से पहले वो क्या करती थीं.

आइए हम आपको बताते हैं एक मामूली स्कूल टीचर से नीता अंबानी बनने तक का सफर उन्होंने कैसे तय किया.

साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थी नीता

नीता अंबानी एक साधारण परिवार में पली बढ़ी है. उन्होंने करीब पांच साल की उम्र में भरत नाट्यम सीखना शुरू किया. इसके साथ ही नीता एक स्कूल में बच्चों को बतौर टीचर पढ़ाने का काम करती थी. नीता की मां एक फोक डांसर और छोटा भाई सिंगर था.

नीता कई सारे स्टेज शो में हिस्सा लेती थीं और एक स्टेज शो के दौरान ही धीरूभाई अंबानी ने नीता को पसंद कर लिया था.

neeta

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
विशेष