ENG | HINDI

मोबाइल में कभी SAVE न करें यह 6 चीजें! आपको लग सकता है करोड़ों का चूना !

मोबाइल में इन चीजों को SAVE नहीं करो

मोबाइल आज हमारी जान बन गया है.

एक पल को भी आज हम अपने मोबाइल से खुद को दूर नहीं कर पाते हैं. दिन के 24 घंटों में से हमारे कम से कम 10 से 12 घंटे मोबाइल पर ही बीत रहे हैं. इस तरह से मोबाइल आज हमारी आदत बन गया है.

लेकिन कई बार यह आदत हमको लाखों-करोड़ों का नुकसान पंहुचा देती है. अनजाने में हम मोबाइल के अन्दर अपने कुछ राज save कर देते हैं तो बाद में हमें दुःख देते हैं.

तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि मोबाइल में इन चीजों को SAVE नहीं करो –

मोबाइल में इन चीजों को SAVE नहीं करो –

1. मोबाइल में ना रखें बैंक अकाउंट की जानकारी

सबसे पहले तो याद रखें कि यदि आप अपने मोबाइल में कहीं भी और कैसे भी बैंक अकाउंट की जानकारी रखते हैं तो उसे आज ही मोबाइल से गायब कर दें. इस तरह की जानकारी मोबाइल में रखना खतरे से खाली नहीं होता है.

never save these things in mobile

1 2 3 4 5 6