Categories: संबंध

इन 6 तरह के मर्दों से कभी मत कीजिए शादी, वरना हो जाएगा जीना मुहाल

कई बार लड़कियां लव के मामले में पड़कर कभी कभी ऐसे इंसान को अपना हमसफ़र बना लेती है, जो एक अच्छा बॉयफ्रेंड तो साबित हो सकता हैं लेकिन वो मैरिज़ मटेरियल तो बिल्कुल भी  नहीं हैं.

आईए किन 6 तरह के मर्दों से नहीं करना चाहिए शादी.

1.  पलायनवादी:-

ऐसा इंसान जिसे किसी भी तरह का कमिटमेंट करने से डर लगता हो, भले वो आपके साथ शादी करने के लिए तैयार हो गया हो लेकिन हो सकता हैं कि  वो हालातों में आए बदलाव से समझौता नहीं पाए और आपकों भी अकेले छोड़कर चला जाए. हालातों से भागने वाले अक्सर रिश्तों से भी मुंह मोड़ लेते हैं.

2.  बागी:-

कुछ औरते एक ऐसे आदमी की तरफ एट्रेक्ट हो जाती है जो मिस्टिरियस (रहस्यमयी) और रोमांटिक नेचर के होते हैं. समाज में हो रही गलत बातों के लिए आवाज उठाना गलत नहीं है लेकिन एक बात जरुर श्योर कर लें कि कहीं ये बगावत वो शादी के मामले में भी ना दिखाएं, और आपको अकेला छोड़कर चला जाएं.

3.  आत्मप्रेमी:-

यूनानी मिथक “नारसिसस” के बारे में कहा गया हैं. नारसिसस नदी के देवता सेफ़िसस तथा अप्सरा लीरिओप से उत्पन्न अति सुंदर बालक था. भविष्यवक्ता टीरेसियस ने घोषणा की थी कि नारिसिसस की उमर काफी लंबी होगी, बशर्ते वह अपना चेहरा न देखे. “एको” नामक अप्सरा अथवा “अमीनियस” के प्रेम को ठुकराने के कारण यूनानी देवता नारसिसस से अप्रसन्न हो गए. फलस्वरूप नदी  के किनारे जाने पर उसने अपने चेहरे की परछाई  पानी में देख ली और उस पर फिदा होकर जान दे  दी.  जहां पर उसकी मौत हुई वहां एक फूल उगा जिसे मरनेवाले के नाम पर “नारसिसस” (नरगिस) कहा जाने लगा. इस मिथक के आधार पर फ्रायड ने “आत्मरति” नाम की कल्पना को प्रस्तुत करते हुए कहा : “जिस व्यक्ति के आकर्षण की वस्तु बाहरी दुनिया में नहीं होती, वो अपने से प्रेम करने लगता है और ऐसा ही व्यक्ति आत्मप्रेमी कहलाता है.”  तनाव से मुक्त होने के लिए बाहरी वस्तुओं के लिए आकर्षण का होना आवश्यक है, यह मनोवैज्ञानिक सत्य है और जब व्यक्ति बाहारी वस्तुओं या व्यक्तियों में रस नहीं ले पाता तो तब वो सेल्फसेंटर्ड हो जाता हैं.

4.  ममाज़ बॉय:-

अपने माता पिता की सेवा करना हर बेटे का फर्ज होता हैं . साथ ही उसकी पत्नी की भी ये जिम्मेदारी होती हैं कि वो अपने माता-पिता और सास-ससूर में फर्क ना करें. लेकिन जो लड़का सिर्फ अपनी मां की बात को सही मानता हो चाहे वो गलत ही क्यों ना हों,और हर छोटे मोटे इश्यू खुद सुलझाने के बजाएं हर बात मम्मी के पास लेकर जाता हैं.ऐसे लड़के से बचना चाहिए.

5.  झूठा:

अगर कोई इंसान आपसे लगातार झूठ बोल रहा हैं. इस बात को इग्नोर करके गर आप किसी से शादी का प्लॉन बना रही हैं तो ये आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती.

6.  फ्लर्ट:-  

तू भी तो आइने की तरह बेवफा निकला
जो सामने आया उसी का हो गया-साभार इंटरनेट

जो इंसान हर व्यक्ति से फ्लर्ट करता हो चाहे वो आपकी फ्रेंड या फिर कोई जान पहचान वाला ही क्यों ना होया फिर इंटरनेट पर किसी भी अजनबी के साथ फ्लर्टिंग करता हो ऐसे इंसान से दूर रहने में ही भलाई हैं.

वैसे कहा तो जाता हैं कि जोड़ियां उपरवाला बनाता हैं. लेकिन गर आप अपनी तरफ से इन 6 तरह के आदमियों से दूर रहने की कोशिश कर सकती हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago