ENG | HINDI

इस पूरे नवरात्र करें 10 महाविद्या की उपासना ! आपके सभी कार्य होंगे सिद्ध !

महाविद्या

10- कमला

नवरात्र के अलावा दीपावली के खास मौके पर भी माता कमला का पूजन किया जाता है. हर प्रकार की साधना में रिद्धी-सिद्धी पाने के लिए, अखंड धन-धान्य प्राप्ति के लिए, ऋण का नाश और महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कमल पर विराजमान इस देवी की साधना करें.

मंत्र- ‘ओम् हसौ: जगत प्रसुत्तयै स्वाहा:’

इस मंत्र का जाप करने के लिए कमलगट्टे की माला का इस्तेमाल करें और कम से कम दस या इक्कीस माला का जाप करना चाहिए.

kamala

गौरतलब है कि इन दस महाविद्याओं में शामिल कई ऐसी देवियां हैं जो तीसरे दिन ही साधना का परिणाम दे देती हैं, लेकिन इनकी साधना के लिए ज़रूरी कि आप किसी योग्य गुरू का मार्गदर्शन लें और उपासना के लिए आवश्यक नियम व शर्तों का पालन करें.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11